
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की फाइल फोटो.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमित शाह बोले- राहुल को शायद रबी-खरीफ भी मालुम नहीं
राजस्थान की चुनावी रैली में कांग्रेस पर साधा निशाना
अमित शाह ने कहा- कांग्रेस नहीं कर सकती किसान हितों की रक्षा
कार्यकर्ताओं से बोले अमित शाह, चुनाव तक हम सबको आराम करने का अधिकार नहीं, साथ ही दिया जीत का फॉर्मूला
अमित शाह ने कहा कि, ‘‘अगर राजस्थान की जनता ने ऐसा जनादेश नहीं दिया होता तो ढुलमुल सरकार बन सकती थी.’शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस न तो देश और न ही इसके किसानों के हितों की रक्षा कर सकती है क्योंकि वह 'जय जवान, जय किसान' के नारे को लागू करने में विफल रही है. राज्य व केंद्र की भाजपा सरकारों द्वारा कृषि क्षेत्र में किए गए कार्यों को रेखांकित करते हुए शाह ने किसानों से भाजपा को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुना करने का प्रयास केवल भाजपा कर सकती है.शाह ने कहा कि सत्ता में आने के बाद से ही नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार ने किसानों के हितों के लिए काम किया है.
तेलंगाना में बोले अमित शाह-अल्पसंख्यकों को आरक्षण से SC-ST और OBC को होगा नुकसान
न्होंने इस संदर्भ में मृदा स्वास्थ्य कार्ड व रबी व खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढोतरी आदि का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘'किसानों के साथ खड़ा रहना भाजपा की आदत है. भाजपा सरकार किसानों के लिए समर्पित है और उसने उनके लिए काम किया है. हम 2022 तक किसानों की आय दोगुना करना चाहते हैं.केवल भाजपा ही यह कर सकती है.'कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें शक है कि वह (राहुल) जानते भी हैं कि रबी की फसल कब होती है, खरीफ की फसल कब बोई जाती है. शाह ने कहा, ‘‘अगर उन्हें (राहुल गांधी को) यह पता होगा कि रबी फसल कब होती है, खरीफ फसल कब होती है तो गनीमत होगी.'’
तेलंगाना में समय से पहले चुनाव पर बोले अमित शाह, कही यह बात...
उदयपुर में शाह ने कहा कि भाजपा ने हमेशा से ही आदिवासियों पर ध्यान दिया है. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने अलग आदिवासी मामलों का मंत्रालय बनाया. मोदी सरकार ने भी आदिवासियों के हितों के लिए अनेक कदम उठाए.शाह नारायण सेवा संस्थान भी गए और वहां पोलियोग्रस्त बच्चों के लिए एक चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया. तीन दिन की अपनी राजस्थान यात्रा के दौरान शाह पाली, जोधपुर, नागौर, भीलवाड़ा व उदयपुर जिलों में गए. (इनपुट-भाषा)
वीडियो-NDTV युवा : अखिलेश यादव बोले- 50 साल नहीं जनता 50 हफ्ते में कर देगी फैसला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं