विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2015

राज्यसभा में गतिरोध दूर करने सर्वदलीय बैठक कुछ हदतक सफल, जीएसटी पर नहीं बनी बात

राज्यसभा में गतिरोध दूर करने सर्वदलीय बैठक कुछ हदतक सफल, जीएसटी पर नहीं बनी बात
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: राज्यसभा में जारी गतिरोध को सुलझाने में शुक्रवार को उस समय थोड़ी सफलता मिली, जब सभापति हामिद अंसारी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक एक सकारात्मक विचार के साथ समाप्त हुई। लेकिन जीएसटी विधेयक पर मौजूदा सत्र में चर्चा नहीं होगी। केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, "बैठक सकारात्मक रही, लेकिन मुख्य विपक्षी पार्टी की प्रतिक्रिया अनुकूल नहीं थी।"

उन्होंने कहा, "वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पर सहमति नहीं बन पाई, लेकिन गरीबों और अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति से संबंधित अन्य विधेयकों पर चर्चा होगी और उन्हें पारित किया जाएगा।" राज्यसभा में निरंतर व्यवधान के बीच, हामिद अंसारी ने गतिरोध समाप्त करने के लिए शुक्रवार अपराह्न् सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।

सदन कई मुद्दों को लेकर बार-बार बाधित हो रहा है। जिसके कारण जीएसटी विधेयक सहित कई प्रमुख विधेयक पारित नहीं हो पा रहे हैं। संसद के शीतकालीन सत्र के केवल तीन दिन बाकी हैं, और सरकार किसी भी तरह कुछ विधेयकों को पारित करने कोशिश में लगी हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राज्यसभा, जीएसटी, हामिद अंसारी, सर्वदलीय बैठक, Rajya Sabha, All Party Meeting, Hamid Ansari, GST