विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2020

3 जनवरी से ही बंद थे JNU के सभी CCTV, नहीं हुई कोई रिकॉर्डिंग : दिल्ली पुलिस सूत्र

जेएनयू हिंसा के मामले में अभी तक कुल 11 शिकायतें आयीं हैं. इनमें 3 शिकायतें एबीवीपी ने और 7 लेफ्ट छात्रों ने की हैं.

3 जनवरी से ही बंद थे JNU के सभी CCTV, नहीं हुई कोई रिकॉर्डिंग : दिल्ली पुलिस सूत्र
जेए्नयू में हुए हमले में कुल 34 लोग घायल हुए हैं.
नई दिल्ली:

जेएनयू में रविवार को हुई हिंसा को लेकर जांच जारी है. इसी बीच एक अहम खबर सामने आ रही है कि कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे 3 तारीख से ही बंद थे. दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने जानकारी दी है कि  3 जनवरी से ही सर्वर ठप्प हो जाने की वजह से जेएनयू के सभी सीसीटीवी बंद थे. पुलिस ने कहा कि किसी सीसीटीवी में कोई रिकॉर्डिंग नहीं हुई है क्योंकि जेएनयू का पूरा सर्वर का सिस्टम सेंट्रलाइज है. 

पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि हिंसा के मामले में अभी तक कुल 11 शिकायतें आयीं हैं. इनमें 3 शिकायतें एबीवीपी ने और 7 लेफ्ट छात्रों ने की हैं. साथ ही एक शिकायत प्रोफेसर सुचित्रा सेन की ओर से की गई है. ये सभी शिकायतें क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर की जा रही हैं.  रविवार शाम हुए नकाबपोशों के हमले में कुल 34 लोग घायल हुए हैं  11 एबीवीपी के हैं. 14 लोग लेफ्ट के हैं और बाकी गार्ड्स और दूसरा स्टाफ है.

बता दें मंगलवार को जेएनयू कैंपस में हिंसा के कारणों की जांच के लिए क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम पहुंची थी. वहीं बुधवार को कांग्रेस की ओर से फैक्ट चेकिंग टीम भी साबरमती हॉस्टल पहुंची. यहां टीम ने घायलों से बातचीत की. उधर पुलिस ने यह भी कहा  है कि नकाबपोशों की पहचान कर ली गई है और जल्द सभी का पर्दाफाश किया जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, बेअदबी मामले में चलेगा केस
3 जनवरी से ही बंद थे JNU के सभी CCTV, नहीं हुई कोई रिकॉर्डिंग : दिल्ली पुलिस सूत्र
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Next Article
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com