विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2015

तिहाड़ से काम करने को तैयार हैं सभी AAP विधायक : केजरीवाल

तिहाड़ से काम करने को तैयार हैं सभी AAP विधायक : केजरीवाल
फाइल फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आप सरकार के विकास कार्यों को 'बाधित' करने का आरोप लगाया और विभिन्न मामलों में AAP के तीन विधायकों की गिरफ्तारी की ओर संकेत करते हुए व्यंग्य किया कि पार्टी के सभी 67 विधायक तिहाड़ जेल के भीतर से काम करने को तैयार हैं।

उन्होंने कहा, 'पिछले छह महीने में उन्होंने हमारे तीन विधायकों को गिरफ्तार किया है। लेकिन हमारे पास 64 और विधायक हैं और इस रफ्तार से वह दस साल में भी हम सभी को गिरफ्तार नहीं कर पाएंगे। दिल्ली पुलिस हमारे विधायकों के पीछे पड़ी है, उसके पास लोगों की सुरक्षा के लिए समय नहीं है। मैंने उनसे कहा है कि हम सभी आत्मसमर्पण कर देते हैं और तिहाड़ से काम करेंगे।'

पिछले कुछ महीनों में राजनीतिक रूप से प्रधानमंत्री पर लगातार हमला कर रहे केजरीवाल ने बुराड़ी अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने के लिए की शुरुआत संबंधी एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। योजना के तहत अस्पताल की क्षमता 200 से बढ़ाकर 800 बिस्तर की जाएगी।

दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) के अधिकार को लेकर जारी विवाद की ओर इशारा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मोदी ने अर्धसैनिक बल के अधिकारियों का इस्तेमाल कर बीती आठ जून को 'इस पर कब्जा' कर लिया है।

केजरीवाल ने कहा, 'बीजेपी जिसे आपने तीन सीटें दीं, बदला ले रही है। वह हर दिन 24 घंटे सोच रहे हैं कि हमारा काम कैसे रोका जाए। भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई के तहत हमने 8 जून तक 50 से अधिक अधिकारियों को गिरफ्तार किया था।'

दिल्ली के सीएम ने कहा, 'लेकिन उस दिन मोदी ने अर्धसैनिक बलों को भेजकर हमारे एसीबी पर कब्जा कर लिया। पिछले दो महीने में एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। या तो हमें काम करने दीजिए या आप काम कीजिए। हमसे एसीबी ले लीजिए लेकिन कुछ कीजिये मोदीजी।'

केजरीवाल ने साथ ही आप के नारे को दोहराते हुए कहा, 'वह अपनी आदत के अनुसार हमें परेशान करते रहे जबकि हम (आप) काम करते रहे।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, नरेंद्र मोदी, सत्येंद्र जैन, दिल्ली पुलिस, आप, तिहाड़ जेल, Narendra Modi, Arvind Kejriwal, Satyender Jain, AAP, Delhi Police, Tihar Jail
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com