चेन्नई:
तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने केंद्रीय मंत्री एमके अलागिरि की प्रशंसा की आड़ में पार्टी को बदनाम करने वाले पोस्टर लगाए जाने पर मंगलवार को अपने कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।
अलागिरि पार्टी के दक्षिणी क्षेत्र संगठन सचिव और डीएमके अध्यक्ष मुत्तुवेल्लु करुणानिधि के बड़े बेटे हैं।
पोस्टरों में एक तमिल फिल्मी गीत से लिए हुए अनुचित शब्दों का उपयोग किया गया है। इस गीत में डीएमके नेतृत्व की आलोचना है। पोस्टरों के माध्यम से यह संकेत दिया गया है कि अलागिरि अपने छोटे भाई एमके स्टालिन को अगले पार्टी प्रमुख के रूप में प्रचारित किए जाने से क्षुब्ध हैं।
अलागिरि के समर्थकों ने ये पोस्टर उनके 62वें जन्मदिन की बधाई देने के लिए छपवाए हैं। अलागिरि का जन्मदिन बुधवार को है।
इस महीने की शुरुआत में करुणानिधि ने सार्वजनिक रूप से स्पष्ट कर दिया था कि वह छेटे बेटे स्टालिन का नाम अपने उत्तराधिकारी या पार्टी महासचिव के लिए प्रस्तावित करेंगे।
अलागिरि पार्टी के दक्षिणी क्षेत्र संगठन सचिव और डीएमके अध्यक्ष मुत्तुवेल्लु करुणानिधि के बड़े बेटे हैं।
पोस्टरों में एक तमिल फिल्मी गीत से लिए हुए अनुचित शब्दों का उपयोग किया गया है। इस गीत में डीएमके नेतृत्व की आलोचना है। पोस्टरों के माध्यम से यह संकेत दिया गया है कि अलागिरि अपने छोटे भाई एमके स्टालिन को अगले पार्टी प्रमुख के रूप में प्रचारित किए जाने से क्षुब्ध हैं।
अलागिरि के समर्थकों ने ये पोस्टर उनके 62वें जन्मदिन की बधाई देने के लिए छपवाए हैं। अलागिरि का जन्मदिन बुधवार को है।
इस महीने की शुरुआत में करुणानिधि ने सार्वजनिक रूप से स्पष्ट कर दिया था कि वह छेटे बेटे स्टालिन का नाम अपने उत्तराधिकारी या पार्टी महासचिव के लिए प्रस्तावित करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं