
अखिलेश यादव ने कहा कि उनका ईवीएम की तुलना में बैलट पेपर पर शत-प्रतिशत भरोसा है.(फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अखिलेश ने भाजपा पर धर्म और धर्म के आधार पर लोगों को बांटने का आरोप लगाया
कहा कि भाजपा के खिलाफ गठबंधन की दरकार है, इसमें सपा की भूमिका होगी
ईवीएम की तुलना में बैलट पर शत-प्रतिशत भरोसा जताया
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को अंबेडकर जयंती के दौरान मायावती ने भी बीजेपी के खिलाफ गठबंधन के साथ हाथ मिलाने के संकेत दिए थे. उन्होंने ईवीएम पर सभी विपक्षी दलों का साथ देने की बात भी कही थी. अखिलेश के शनिवार के बयान को उसी कड़ी में जोड़कर देखा जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि मशीन पर कोई भी भरोसा नहीं कर सकता है. 100 प्रतिशत बैलट पेपर पर हमारा भरोसा है.
इससे पहले शुक्रवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को भाजपा के खिलाफ आक्रामक तेवर अपनाते हुए भाजपा विरोधी दलों से हाथ मिलाने के संकेत दिये. मायावती ने अंबेडकर जयंती पर आयोजित पार्टी के एक कार्यक्रम में भाजपा पर वर्ष 2014 के लोकसभा और वर्ष 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की गड़बड़ी करने का आरोप मढ़ते हुए कहा, ''देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए मैं कदम पीछे खींचने वाली नहीं हूं. हमारी पार्टी भाजपा द्वारा ईवीएम की गड़बड़ी के खिलाफ बराबर संघर्ष करेगी और इसके लिए भाजपा विरोधी दलों से भी हाथ मिलाना पड़ा तो अब उनके साथ भी हाथ मिलाने में परहेज नहीं है.'' उन्होंने कहा कि पार्टी आंदोलन के हित में 'जहर को जहर से मारने' के आधार पर चलकर ईवीएम की गड़बड़ी को रोकना बहुत जरूरी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं