विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2018

इंडिगो और गोएयर के बाद अब अन्य विमानन कंपनी के जहाजों में आई तकनीकी खराबी

सूत्रों के अनुसार शनिवार को मुंबई के लिए उड़ान भरने से पहले जेट एयरवेज के एक बी-737 विमान का पहिया खराब पाया गया और जब तक इसे ठीक नहीं कर लिया गया यह उड़ान नहीं भर सका.

इंडिगो और गोएयर के बाद अब अन्य विमानन कंपनी के जहाजों में आई तकनीकी खराबी
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई: इंडिगो और गोएयर के बाद अब कर्ई अन्य विमानन कंपनी के जहाजों में आई तकनीकी खराबी को देखकर लगता है कि विमानन क्षेत्र के लिए मुश्किलों का दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. एक तरफ ए320 नियो विमानों में पीएंडडब्ल्यू के त्रुटिपूर्ण इंजनों के चलते सस्ती विमान सेवा कंपनियों के 14 विमानों के उड़ान भरने पर रोक लगी हुई है, वहीं एयर इंडिया, जेट एयरवेज और स्पाइसजेट के विमानों में भी पिछले दो दिन में आठ तकनीकी खराबी के मामले सामने आए हैं. सूत्रों के अनुसार शनिवार को मुंबई के लिए उड़ान भरने से पहले जेट एयरवेज के एक बी-737 विमान का पहिया खराब पाया गया और जब तक इसे ठीक नहीं कर लिया गया यह उड़ान नहीं भर सका. वहीं कंपनी की मुंबई से दोहा की उड़ान वापस लौट आयी क्योंकि उसके एयरबस ए330 के दूसरे इंजन में कंपन महसूस किया गया.

वहीं मुंबई से ही चेन्नई की उड़ान भरने वाले विमान को भी तकनीकी खराबी के कारण लौटना पड़ा. इसी प्रकार कंपनी की 17 मार्च को उड़ान भरने वाली मुंबई- जयपुर उड़ान भी अपनी वापसी की यात्रा को अगले दिन पूरा कर पायी.

यह भी पढ़ें : इंजन में खराबी, अहमदाबाद लौटा इंडिगो का विमान

सूत्रों के अनुसार स्पाइसजेट के पटना से हैदराबाद आए एक विमान के पहिए और ब्रेक में हैदराबाद हवाई अड्डे पर उतरने के बाद खराबी पायी गई. वहीं इसकी बेंगलुरु- हैदराबाद उड़ान के इंजन में कंपन और बेंगलुरु- दिल्ली की एक उड़ान में एयर कंडीशन में तकनीकी खराबी की शिकायत दर्ज की गई. हालांकि स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने इंजन में कंपन की घटना से इनकार किया है और पहिए की समस्या को भी मामूली बताया जिसे थोड़ी ही देर में ठीक कर लिया गया.

VIDEO : हवाला रैकेट में शामिल जेट एयरवेज की एयरहोस्टेस गिरफ्तार​
इसके अलावा रविवार को एयर इंडिया के चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर और गुवाहाटी से इंफाल जाने वाले दो ए-321 विमानों में भी तकनीकी खराबी की शिकायत दर्ज की गई. हालांकि एयर इंडिया की ओर से इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं मिल सकी है. इससे पहले इंडिगो और गोएयर के कुल14 विमानों पर पीएंडडब्ल्यू के खराब इंजनों की वजह से उड़ान भरने से रोक लगी हुई है. (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com