विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2020

तेजस्वी सूर्या के 'जिन्ना' वाले बयान के बाद अब बीजेपी MP बोले- ...तो हैदराबाद में करेंगे 'सर्जिकल स्ट्राइक'

तेलंगाना BJP के अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय कुमार (Bandi Sanjay Kumar) ने हैदराबाद स्थित ओल्ड सिटी इलाके में घुसपैठियों पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' की बात की है.

तेजस्वी सूर्या के 'जिन्ना' वाले बयान के बाद अब बीजेपी MP बोले- ...तो हैदराबाद में करेंगे 'सर्जिकल स्ट्राइक'
तेजस्वी सूर्या BJP की युवा मोर्चा इकाई के अध्यक्ष हैं. (फाइल फोटो)
हैदराबाद:

तेलंगाना (Telangana) की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) में निगम चुनाव होने वाले हैं, लिहाजा सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. हाल ही में BJP की युवा मोर्चा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) चुनाव प्रचार के लिए हैदराबाद पहुंचे और उन्होंने AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर हमला बोलते हुए उन्हें 'जिन्ना' का नया अवतार बता डाला. सूर्या ने कहा कि ओवैसी को दिया गया हर वोट भारत के खिलाफ और उन मूल्यों के खिलाफ वोट है, जिन पर देश खड़ा है. वहीं अब BJP के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय कुमार (Bandi Sanjay Kumar) ने हैदराबाद स्थित ओल्ड सिटी इलाके में घुसपैठियों पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' की बात की है.

यहां पर बंदी संजय कुमार का घुसपैठियों से मतलब ओल्ड सिटी इलाके में कथित तौर पर रहने वाले बांग्लादेशी, पाकिस्तानी और रोहिंग्या से है. उन्होंने AIMIM व अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, 'आप घुसपैठियों के अवैध वोटों से ये चुनाव जीतना चाहते हैं. ये देश के खिलाफ है. एक बार हम BJP के मेयर का चुनाव जीत जाएं तो सबको (घुसपैठियों) बाहर करेंगे.'

असदुद्दीन ओवैसी को दिया गया हर वोट भारत के खिलाफ : भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या

बंदी संजय कुमार अपनी आक्रामक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह करीमनगर से सांसद हैं. उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक के दायरे में बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी उन लोगों पर भी स्ट्राइक करेगी, जिन्होंने तेलंगाना को अलग-अलग क्षेत्रों में लूटा है. यहां उनका मतलब कॉन्ट्रैक्टर, रियल स्टेट, भूमाफियाओं और ड्रग्स माफियाओं से था.

BJP पर भड़के ओवैसी, बोले- इनके किसी भी नेता को नींद से जगाओ, तो एक ही नाम लेंगे ओवैसी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के 'सर्जिकल स्ट्राइक' वाले बयान पर हैदरबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'लद्दाख स्थित गलवान घाटी में चीनियों पर सर्जिकल स्ट्राइक क्यों नहीं की गई. आप किसपर सर्जिकल स्ट्राइक करना चाहते हैं. चीनी सेना PLA ने लद्दाख में भारत का 970 किलोमीटर क्षेत्र घेर लिया है, ये लोग उनका नाम भी नहीं लेते.'

VIDEO: असदुद्दीन ओवैसी को दिया गया हर वोट भारत के खिलाफ : तेजस्वी सूर्या

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पीएम मोदी से मिला NBDA डेलीगेशन, न्यूज इंडस्ट्री में आ रही चुनौतियों पर हुई चर्चा
तेजस्वी सूर्या के 'जिन्ना' वाले बयान के बाद अब बीजेपी MP बोले- ...तो हैदराबाद में करेंगे 'सर्जिकल स्ट्राइक'
पहले दुष्कर्म, फिर प्राइवेट पार्ट काटा...14 साल की मन्नत के बाद मिले बच्चे का ऐसा सुन रूह कांप उठेगी
Next Article
पहले दुष्कर्म, फिर प्राइवेट पार्ट काटा...14 साल की मन्नत के बाद मिले बच्चे का ऐसा सुन रूह कांप उठेगी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;