मुख्यमंत्री जे. जयललिता को भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद तमिलनाडु के कई हिस्सों में हिंसा की घटनाएं हुई हैं। अन्नाद्रमुक के नाराज समर्थकों ने पथराव और आगजनी की है और दुकानों को बंद करने पर मजबूर किया है।
उग्र प्रदर्शनकारियों ने चेन्नई में पोएस गार्डन स्थित जयललिता के आवास के बाहर लगी एनडीटीवी की ओबी वैन और कैमरे तोड़ दिया है। इसके बाद उन्होंने पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं को हमारी सहयोगी उमा सुधीर पर हमले करने के लिए भी कहा।
इसके अलावा प्रदर्शनकारियों के द्रमुक अध्यक्ष एम. करणानिधि, उनके पुत्र एम के स्टालिन और एम के अलागिरि का पुतला दहन करने और चेन्नई और मदुरै में विभिन्न स्थानों पर पार्टी का पोस्टर फाड़ने के बाद तनाव व्याप्त है।
जहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी के आवास पर पथराव किया, वहीं द्रमुक और अन्नाद्रमुक समर्थकों के बीच यहां गोपालपुरम में झड़प हुई।
पुलिस ने बताया कि वेप्पुर गांव में राज्य परिवहन निगम की एक बस में आग लगा दी गई और कुड्डालूर जिले में पथराव की घटना में तकरीबन 20 बसों में आग लगा दी गई।
पुलिस ने बताया कि पथराव की घटनाओं का समाचार यहां अंबत्तूर, सलेम जिले में एदापदी, कुड्डालूर और श्रीरंगम से भी मिला है। श्रीरंगम जयललिता का विधानसभा क्षेत्र है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में दुकान और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने मदुरै में सड़क किनारे खड़े एक दोपहिया वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया है।
चेन्नई में पीज गार्डन क्षेत्र में द्रमुक नेताओं का पुतला दहन किया गया है। मदुरै में अन्नाद्रमुक के लोगों ने यातायात को अवरद्ध कर दिया और दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों से अपनी इकाइयां बंद करने को कहा।
पुलिस ने कहा कि तिरचिरापल्ली और डिंडिगुल में कुछ दुकानों में तोड़-फोड़ की गई और कुछ पर पथराव किया गया। पुलिस ने बताया कि कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं