तेलंगाना (Telnagana) की राजधानी हैदराबाद में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म औऱ हत्या के मामले (6 year old girl raped and murdered in Hyderabad) से भारी जनाक्रोश है. बच्ची से रेप औऱ हत्या का आऱोपी पुलिस की पकड़ से अभी दूर है. हैदराबाद में पिछले हफ्ते रेप औऱ हत्या के मामले का आरोपी अभी गिरफ्तार नहीं हुआ है. तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव ने पहले ट्वीट कर कहा था कि उसे कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बीच तेलंगाना की टीआरएस सरकार के एक मंत्री ने कह दिया है कि इस घिनौने कृत्य का आरोपी एनकाउंटर (Rape Accused Encounter) में मारा जाएगा.
Would like to correct my tweet below. I was misinformed that he was arrested. Regret the erroneous statement
— KTR (@KTRTRS) September 14, 2021
The perpetrator is absconding & @hydcitypolice has launched a massive manhunt for him
Let's all make our best efforts to ensure he's nabbed & brought to justice quickly https://t.co/IVz9Ri7jzn
तेलंगाना सरकार के श्रम मंत्री मल्ला रेड्डी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "हम दुष्कर्म के आरोपी औऱ हत्यारे को दबोच लेंगे. उसको पकड़ने के बाद एक मुठभेड़ होगी. " पुलिस ने उस हत्यारोपी की एक तस्वीर जारी की है औऱ उसका सुराग देने वाले पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा है. आरोपी की पहचान पल्लाकोंडा राजू के तौर पर हुई है, जो बच्ची का पड़ोसी बताया जाता है. लड़की के उसके घर के भीतर मृत पाए जाने के बाद से ही वो फरार है.
खबरों के मुताबिक, लड़की 9 सितंबर से सिंगरेनी कालोनी स्थित उसके घर से लापता हो गई थी. अगले दिन उसकी लाश उसके पड़ोसी के घर से बरामद हुई. लड़की की लाश चादर में लिपटी हुई थी.
The heinous crime against the 6-year old in Singareni Colony is a reminder of how far we have fallen as a society. "Will our daughters ever be safe?", is always a lingering question! Absolutely gut-wrenching.. Cannot imagine what the family is going through!
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) September 14, 2021
प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया था कि हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन बाद में यह सूचना गलत निकली. हैदराबाद शहर में लगातार इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और इलाके में तनाव व्याप्त है. पीड़िता के इलाके के लोग लड़की और उसके परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
गौरतलब है कि हैदराबाद में करीब दो साल पहले एक वेटनरी डॉक्टर को दुष्कर्म के बाद जिंदा जलाकर मार दिया गया था. इस मामले की तुलना निर्भया गैंगरेप से की गई और पूरे देश में इसको लेकर गुस्सा फूटा था. इस घटना के चारों आरोपी बाद में एक कथित मुठभेड़ में मार दिए गए थे. मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए इसके खिलाफ याचिका भी दाखिल की गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं