AAP ने पंजाब के लिए एचएस फुलका समेत 19 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की

AAP ने पंजाब के लिए एचएस फुलका समेत 19 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की

सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी ने अगले साल की शुरुआत में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आज अपने 19 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जिसमें वरिष्ठ वकील एचएस फुल्का और हिम्मत सिंह शेरगिल का नाम शामिल हैं.

जून में आप में शामिल होने वाले एक ‘दलित चेहरे’ पूर्व बसपा सांसद मोहन सिंह फिरोजपुर ग्रामीण से प्रत्याशी होंगे.

आप के टिकट पर लुधियाना से चुनाव लड़ कर पराजय का स्वाद चखने वाले फुल्का को पार्टी ने दखा से प्रत्याशी बनाया है.

वरिष्ठ वकील ने 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए एक अभियान चलाया था और अनुमान व्यक्त किया जा रहा है कि वह पार्टी के मुख्यमंत्री पद के लिए एक मजबूत दावेदार हो सकते हैं.

शेरगिल एसएएस नगर मोहाली से प्रत्याशी होंगे. वह भी आनंदपुर साहिब लोक सभा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं. दिलचस्प यह है कि इस सूची की घोषणा केजरीवाल की अनुपस्थिति में की गई है, जो विपश्यना पर हैं. पंजाब के आप संयोजक दुर्गेश पाठक भी विपश्यना के लिए गए हुए हैं. पार्टी पंजाब में भी दिल्ली की कहानी दोहराना चाहती है.

2013 में राष्ट्रीय राजधानी में चुनावी मैदान में उतरी आप ने चुनावी तारीखों की घोषणा होने से पहले प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी. पार्टी के एक नेता के मुताबिक, इससे पार्टी को चुनाव प्रचार में लाभ मिलेगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com