विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2015

'दिल्ली डायलोग' में लोकपाल और स्वराज लागू करने संबंधी ऐलान करेगी आप पार्टी

'दिल्ली डायलोग' में लोकपाल और स्वराज लागू करने संबंधी ऐलान करेगी आप पार्टी
नई दिल्ली:

मंगलवार को आम आदमी पार्टी लोकपाल को लेकर अपना एजेंडा जनता के सामने रखेगी। अपने 'दिल्ली डायलोग' कार्यक्रम के तहत आम आदमी पार्टी अलग-अलग मुद्दों पर बैठक, विचार-विमर्श करके अपना एजेंडा दिल्ली की जनता के सामने रखती है।

इसी के तहत मंगलवार को आम आदमी पार्टी गवर्नेंस के मुद्दे पर अपना एजेंडा साफ़ करेगी। इसके तहत वो लोकपाल और स्वराज कैसे लागू करेगी इसको लेकर ऐलान करेगी।

खुद आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल पटपड़गंज विधानसभा में पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के लिए एक जनसभा करते हुए मंगलवार शाम को इसका ऐलान करेंगे।

लोकपाल वो मुद्दा है जिसपर 2011 में एक बहुत बड़ा आंदोलन हुआ, 2012 में अरविंद केजरीवाल ने पार्टी बनाई और 2013 में अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने। लेकिन सालभर पहले जब दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल का महत्वाकांक्षी लोकपाल बिल जब विधानसभा में पेश नहीं हो पाया तो केजरीवाल सरकार ने इस्तीफा दे दिया।

इस बार के चुनाव प्रचार में आम आदमी पार्टी के एजेंडे में अभी तक लोकपाल गायब दिख रहा था और कहा जाने लगा था कि पार्टी ने इस मुद्दे को छोड़ दिया है और जब अरविंद केजरीवाल से इस बारे में सवाल एनडीटीवी इंडिया ने कुछ दिन पहले सवाल किया तो उनका कहना था कि जनवरी के आखिर में लोकपाल उनके एजेंडे में दिखाई देगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, दिल्ली डायलोग, विधानसभा चुनाव 2015, लोकपाल, मनीष सिसोदिया, Aam Admi Party, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, Delhi Assembly Polls 2015, Assembly Polls 2015, Lokpal, Manish Sisodia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com