विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2015

दिल्‍ली सरकार ने मीडिया पर कार्रवाई का सर्कुलर लिया वापस

दिल्‍ली सरकार ने मीडिया पर कार्रवाई का सर्कुलर लिया वापस
फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: आम आदमी पार्टी सरकार ने मीडिया संगठनों के खिलाफ मानहानि के मामले दायर करने संबंधी विवादास्पद सर्कुलर को वापस ले लिया है। सर्कुलर में कहा गया था कि किसी भी ऐसे समाचार के लिए मीडिया संगठनों के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया जाएगा, जिससे सरकार, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल या अन्य मंत्रियों की छवि को नुकसान पहुंचता हो।

केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से जारी सर्कुलर पर सुप्रीम कोर्ट ने स्थगनादेश दे दिया था। सर्कुलर वापस लेने का फैसला लगभग दो महीने बाद आया है।

छह मई को सरकार ने सर्कुलर जारी कर अपने सभी अधिकारियों से कहा था कि यदि उनकी नजर में कोई ऐसी खबर आती है जिससे मुख्यमंत्री या सरकार की छवि खराब होती हो तो वे प्रमुख सचिव (गृह) से शिकायत करें ताकि आगे कार्रवाई की जा सके।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि सर्कुलर को वापस ले लिया गया है।

विपक्ष ने 'आप' सरकार पर आरोप लगाया था कि वह मीडिया की आवाज दबाना चाहता है। एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने भी सर्कुलर वापस लेने की मांग की थी। गिल्ड ने विवादस्पद सर्कुलर की आलोचना की थी। गिल्ड ने कहा कि यह मीडिया आलोचना को रोकने का प्रयास है।

भारतीय प्रेस परिषद ने सर्कुलर को प्रेस की आजादी को बाधित करने वाला बताते हुए जानना चाहा कि ऐसे कदम उठाने की क्या आवश्यकता हो गयी। सुप्रीम कोर्ट ने 14 मई को छह मई के सर्कुलर पर स्थगनादेश दे दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी की सरकार, मीडिया पर अंकुश, सर्कुलर, सुप्रीम कोर्ट, आप सरकार, AAP Government, Ban On Media, AAP Circular, Supreme Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com