विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2015

आम आदमी पार्टी ने रामदास को लोकपाल और भूषण को अनुशासन समिति से हटाया

आम आदमी पार्टी ने रामदास को लोकपाल और भूषण को अनुशासन समिति से हटाया
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, आनंद कुमार और अजीत झा को शनिवार को आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निकाले जाने के बाद अब इन चारों की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छुट्टी तय है।

इधर, आज अरविंद केजरीवाल के घर पर पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक हुई, जिसमें पार्टी के सभी आला नेता मौजूद थे।

योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, आनंद कुमार और अजीत झा की छुट्टी के बाद पार्टी कार्यकारिणी की यह पहली बैठक थी। बैठक में कई अहम मुद्दों पर फैसला लिया गया है।

आम आदमी पार्टी की नई लोकपाल समिति का गठन किया गया है। एन दिलीप कुमार, राकेश सिन्हा तथा डॉक्टर एसपी वर्मा लोकपाल समिति में शामिल किए गए हैं।

नई अनुशासन समिति का भी गठन किया गया है, जिसके प्रमुख दिनेश वाघेला होंगे। समिति में आशीष खेतान और पंकज गुप्ता भी होंगे। पहले प्रशांत भूषण अनुशासन समिति के प्रमुख थे। आंतरिक लोकपाल का कार्यकाल दिसंबर 2013 में खत्म हो चुका था।

पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ‘आपात’ बैठक में आप ने आंतरिक लोकपाल पैनल में बदलाव करते हुए तीन नए सदस्यों को शामिल किया तथा नयी अनुशासन समिति का गठन किया। आप ने फैसला किया गया है कि अब भूषण के स्थान पर दिनेश वाघेला तीन सदस्यीय अनुशासन समिति की अध्यक्षता करेंगे। इसमें अरविंद केजरीवाल के वफादार माने जाने वाले आशीष खेतान और राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता शामिल हैं।

नए लोकपाल पैनल में पार्टी पूर्व आईपीएस अधिकारी एन दिलीप कुमार, राकेश सिन्हा तथा शिक्षाविद् एस पी वर्मा को लाई है। 'आप' के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने कहा, ‘इन सभी लोगों ने पार्टी के लोकपाल पैनल के लिए अपनी ओर से सहमति दे दी है।’ पूर्व नौसेना प्रमुख रामदास को लोकपाल के पद से हटाने का फैसला उस वक्त हुआ है जब एक दिन पहले उन्होंने 'आप' की पीएसी को पत्र लिखकर पार्टी नेतृत्व की आलोचना की थी। बाद में 'आप' ने रामदास को पत्र भेजकर राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल नहीं होने के लिए कहा था ताकि ‘टकराव’ को टाला जा सके।

रामदास इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए महाराष्ट्र से दिल्ली आए थे, लेकिन उन्होंने कहा कि पार्टी के आग्रह को ‘सम्मान देने’ के लिए वह बैठक में शामिल नहीं होंगे। 'आप' ने एक समिति का भी ऐलान किया है जो आगामी 22 अप्रैल को भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन की रूपरेखा को लेकर काम करेगी।

पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर संसद का घेराव करने की योजना बनाई है। इस समिति में इलियास आजमी, प्रेम सिंह पहाड़ी, योगेश दहिया, सोमेंद्र ढाका, गुरनाम सिंह और किरण वीसा शामिल होंगे। पार्टी ने एक और समिति का गठन किया है जिसकी अध्यक्षता पीएसी सदस्य संजय सिंह करेंगे। यह समिति दूसरे राज्य में संगठन के विस्तार को लेकर गौर करेगी।

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, Aam Aadmi Party, Arvind Kejriwal, Yogendra Yadav, Prashant Bhushan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com