विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2020

आम आदमी पार्टी राष्ट्र निर्माण कैंपेन में लोगों को जोड़ने के लिए देश भर में चलाएगी अभियान

आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने पार्टी के सभी स्टेट ऑफिस बियरर और प्रभारियों के साथ की बैठक, सभी राज्य यूनिटें अपने राज्य में 'ज्वाइन आप' कैम्पेन चलाएंगी

आम आदमी पार्टी राष्ट्र निर्माण कैंपेन में लोगों को जोड़ने के लिए देश भर में चलाएगी अभियान
दिल्ली में रविवार को गोपाल राय ने आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक ली.
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी ने राष्ट्र निर्माण कैम्पेन को देश भर में चलाने का फैसला लिया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री गोपाल राय ने सभी राज्य ऑफिस बियरर और प्रभारियों के साथ मुख्यमंत्री आवास पर बैठक की. इस बैठक में उन्होंने भविष्य के प्लान पर चर्चा की. अब सभी राज्यों के प्रभारी अपने राज्यों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. सभी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के नेता पोस्टर लगाएंगे, जिसमें राष्ट्र निर्माण कैम्पेन से जुड़ने के लिए जारी मोबाइल नंबर 9871010101 होगा. इस पर लोग कॉल कर अभियान से जुड़ सकेंगे. पोस्टर में नेताओं की फोटो भी होगी.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज जो राज्यों के प्रभारी आदि की मीटिंग बुलाई गई है, उसके दो उद्देश्य हैं. पहला, दिल्ली के अंदर जो आम आदमी पार्टी ने चुनाव जीता है और जो अरविंद केजरीवाल जी की सरकार बनी है, इसका संदेश पूरे देश के अंदर है. इस जीत के मायने राष्ट्रव्यापी हैं. अरविंद केजरीवाल दिल्ली के तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं. यह सही समय है कि इस जीत का संदेश पूरे देश मे फैलाया जाए.
 

csmdvqrk

गोपाल राय ने तीन प्रस्ताव रखे. एक, हर राज्य में पार्टी के सक्रिय लोगों के साथ राज्यवार बैठकर बातचीत हो. दूसरा, एक पोस्टर मोबाइल नम्बर के साथ जारी करेंगे. कम से कम हर विधानसभा में वह पोस्टर लगे, ताकि मोबाइल नम्बर नीचे के स्तर के लोगों को मिल सके. अभी तक इस नम्बर के जरिए देश भर से करीब 15 लाख लोग जुड़ चुके हैं. तीसरा, स्टेट की लीडरशिप पहले अपने स्टेट में प्रेस कॉन्फ्रेंस करे. इसके बाद स्टेट में चार-पांच प्रमुख शहर हैं. वहां भी स्टेट लीडरशिप जाए और प्रेस कॉन्फ्रेंस करे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: