
बेंगलुरु में छेड़छाड़ की शिकार महिला
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शहर में बुर्का पहने एक महिला से छेड़खानी हुई है.
उत्तरी बेंगलुरु के केजी हाली इलाके की घटना
यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई
जानकारी के अनुसार उत्तरी बेंगलुरु के केजी हाली इलाके में शुक्रवार की सुबह बुर्का पहने एक महिला अकेली जा रही थी जब उस पर हमला हुआ.
बताया जा रहा है कि आरोपी ने उनका पीछा किया और अकेला पाकर पकड़ लिया, महिला चिल्लाती रही, लेकिन कोई नहीं आया. बाद में आरोपी महिला को पटककर चला गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. महिला के पांव, हाथ में चोट आई है और चीभ में चोट आई.
गली के कुत्तों के भौंकने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया. इसके बाद इलाके के लोग महिला की मदद के लिए दौड़े और नजदीक के अंबेडकर अस्पताल में ले गए.
पुलिस का कहना है कि वह सीसीटीवी फुटेज का परीक्षण कर रही है और आरोपी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं