यह ख़बर 24 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

कोई गैर-गांधी भी भविष्य में बन सकता है कांग्रेस अध्यक्ष : पी चिदंबरम

एनडीटीवी के साथ साक्षात्कार के दौरान पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम

नई दिल्ली:

पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी का मनोबल गिरा हुआ है और संगठन में बदलाव के लिए पार्टी नेतृत्व द्वारा तत्काल कदम उठाए जाने की जरूरत है। एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में चिदंबरम ने कहा कि भविष्य में कोई गैर-गांधी भी कांग्रेस का अध्यक्ष बन सकता है।

चिदंबरम ने कहा कि सोनिया गांधी जब तक कांग्रेस की अध्यक्ष हैं, वह पार्टी में नंबर वन हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सोनिया सबसे अधिक स्वीकार्य नेता हैं, जबकि राहुल गांधी युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पुनर्गठन काफी लंबे समय से बाकी है और इसे जल्द से जल्द शुरू किया जाना चाहिए। चिदंबरम ने कहा कि वह सोनिया और राहुल से आग्रह करेंगे कि वे मीडिया और लोगों से अधिक से अधिक बातें करें।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com