विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2015

महंगाई के साइड इफेक्ट, मुंबई में 700 किलो प्याज हुआ चोरी

महंगाई के साइड इफेक्ट, मुंबई में 700 किलो प्याज हुआ चोरी
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
मुंबई: प्याज की आसमान छूती क़ीमतों के साइड इफेक्ट दिखने लगे हैं, मुंबई के सायन इलाके में शनिवार को 700 किलो प्याज चोरी हो गया। मामले में वडाला ट्रक टर्मिनल पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है।

सायन के प्रतीक्षा नगर में जब दुकान के मालिक आनंद नाइक सुबह अपनी दुकान पहुंचे तो उन्होंने देखा कि प्याज से भरी 14 बोरियां गायब हैं। प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी को देखते हुए नाइक ने 1000 किलो प्याज खरीदा था, शुक्रवार को कारोबार बंद करने के बाद जब शनिवार को वो अपनी दुकान पहुंचे तो उन्होंने देखा कि प्याज की कई बोरियां गायब हैं।

वडाला टीटी के सीनियर इंस्पेक्टर सुहास गरूड ने कहा, 'प्याज चोरी की शिकायत हमने दर्ज कर ली है। ये वाकई में हैरान करने वाला है, लेकिन निजी संपत्ति की चोरी हुई है, इसलिए हमने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिछले एक महीने में प्याज की कीमतें बेतहाशा बढ़ी हैं, शनिवार को लासलगांव मंडी में प्याज 57 रुपये किलो बिका, जबकि खुदरा बाजार में इसकी कीमत 80 रु प्रति किलो थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्‍याज की कीमतें, महंगा हुआ प्‍याज, प्‍याज हुआ चोरी, मुंबई पुलिस, महंगाई के साइड इफेक्‍ट, वडाला पुलिस, Onion Prices, Onion Crisis, 700 Kgs Onions Stolen, Mumbai Police, Wadala Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com