विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2014

उत्तर प्रदेश में वायुसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, सात मरे

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उसमें सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई। हेलीकॉप्टर बरेली से इलाहाबाद जा रहा था।    

पुलिस ने बताया कि हेलीकॉप्टर एक खेत में जा गिरा। दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आई थी और इसकी सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी गई थी।

दुर्घटनास्थल पर स्थानीय सीओ व उप-जिलाधिकारी मौजूद हैं। लखनऊ से भी वायुसेना की एक टीम रवाना हो गई है।

सीतापुर के जिलाधिकारी देव प्रकाश सिंह ने बताया कि सेना का एडवांस लैंडिंग एयरक्राफ्ट-307 कटरिया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उसमें आग लगी थी जिसे बुझा लिया गया।

उन्होंने बताया कि इस हादसे की जांच वायुसेना की एक टीम करेगी। चालक और सह चालक के साथ इसमें सात लोग सवार थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है.., फ्लाइट में बम की धमकी की घटनाओं के बाद केंद्र ने सोशल साइट X को फटकारा
उत्तर प्रदेश में वायुसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, सात मरे
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Next Article
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com