नई दिल्ली : देश में स्वाइन फ्लू का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीमारी से देश-भर में अब तक 624 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9,311 लोग इस वायरस से प्रभावित हैं। पिछले तीन दिनों में इस बीमारी से 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है।
राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र जैसे राज्यों के अलावा अब कश्मीर घाटी में स्वाइन फ्लू के 30 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है। स्वाइन फ्लू से राजस्थान और गुजरात में हालात सबसे खराब हैं। राजस्थान में आकड़ा 180 के पार पहंच चुका है, जबकि गुजरात में भी 150 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अब तक स्वाइन फ्लू के 1477 मामले सामने आए हैं और छह लोगों की मौत हो चुकी है। स्वाइन फ्लू के खतरे को रोकने के लिए किए जा रहे तमाम सरकारी दावे खोखले नज़र आ रहे हैं और देश में मरनेवाले लोगों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।
इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों का रुख करने वाले कई लोग निराश हो रहे हैं। दावों के उलट कई लोगों का मुफ्त टेस्ट नहीं हो रहा है और बाहर प्राइवेट लैब मनमानी फीस वसूल रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में एच1 एन1 का टेस्ट मुफ्त किया जा रहा है, लेकिन प्राइवेट लैब्स मनमाने ढंग से टेस्ट के पैसे वसूल रहे हैं। कीमत 5000 से 9000 के बीच कुछ भी हो सकती है। स्वाइन फ्लू के मरीजों की तादाद दिल्ली में भी लगातार बढ़ रही है
स्वाइन फ़्लू के बढ़ते मामले-
- राज्य मौत कुल मामले
- राजस्थान 183 3302
- गुजरात 155 1936
- महाराष्ट्र 58 442
- मध्य प्रदेश 76 298
- पंजाब 24 43
- हरियाणा 17 117
- दिल्ली 07 1679
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं