_1526191571519.jpg?downsize=773:435)
घटना स्थल की तस्वीर
शिमला:
हिमाचल प्रदेश शिमला से करीब 70 किलोमीटर दूर सोलन - राजगढ़ में नईनेती के निकट एक गहरी खाई में एक निजी बस के गिर जाने के कारण सात लोगों की मौत हो गयी और 12 गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि यह वाहन मानव से राजगढ़ की ओर जा रहा था और उसी समय खाई में गिर गई. उन्होंने बताया कि ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी और 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि बचाव अभियान चल रहा है और घायलों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया. साथ ही शव भी बरामद कर लिये गये हैं.
हिमाचल: घर में घुसकर नाबालिग से रेप, बताने पर जान से मारने की धमकी
हिमाचल: घर में घुसकर नाबालिग से रेप, बताने पर जान से मारने की धमकी
मिली जानकारी के मुताबिक सिरमौर के सनोरा के पास बस गहरी खाई में लुढ़कते हुये चली गई. घटना के दौरान कई यात्रियों के सिर बस में टकरा जाने से जिससे उनको गहरी चोट लग गई. जब तक राहत और बचाव का काम शुरू होता 7 यात्रियों की मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाला है.Six people died and several injured after a private bus fell into deep gorge near Sanora in Sirmaur district . Police says, 'Rescue operation underway'. #HimachalPradesh pic.twitter.com/lMJIR49EwT
— ANI (@ANI) May 13, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं