प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
PM नरेंद्र मोदी के 19 मई को जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले राज्य के सांबा इलाके में 5 पाकिस्तानी आतंकियों के सफल घुसपैठ की खबर है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारतीय सीमा में पांच आतंकवादियों की घुसपैठ की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि ये आतंकवादी सुरंग के रास्ते भारतीय सीमा में घुसने में कामयाब रहे.बीएसएफ के मुताबिक आतंकी सीमा पर देखे गए लेकिन उसके बाद उनका अता पता नहीं चल पाया है. आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षा बलों का अभियान जारी है. पूरे इलाके में विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है. बीएसएफ के मुताबिक साम्बा और हीरानगर सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश भी हुई है. आपको बता दें कि शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
यह भी पढ़ें : शोपियां मुठभेड़ खत्म, हिज्बुल कमांडर सद्दाम पादर और कश्मीर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सहित 5 आतंकी ढेर
यह भी पढ़ें : शोपियां मुठभेड़ खत्म, हिज्बुल कमांडर सद्दाम पादर और कश्मीर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सहित 5 आतंकी ढेर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं