चार साल की बच्ची को लोहे के गर्म झूले पर बैठाया, क्लास में पेशाब करने पर मिली सज़ा

चार साल की बच्ची को लोहे के गर्म झूले पर बैठाया, क्लास में पेशाब करने पर मिली सज़ा

चार साल की बच्ची को सज़ा के तौर पर लोहे के झूले पर बैठाया गया

इल्लुरु:

आंध्र प्रदेश के इल्लुरु कस्बे में एक चार साल की बच्ची को सज़ा के तौर पर भरी दोपहर में लोहे के गर्म झूले पर बैठा दिया गया। क्लास में पेशाब करने की वजह से इस मासूम को यह सज़ा दी गई जिसमें उसके शरीर के निजी हिस्से बुरी तरह जल गए हैं।

यह घटना इलुरु में 'होप' नाम के प्राइवेट स्कूल की है। अभिभावकों ने स्कूल की प्रिंसिपल धनलक्ष्मी से शिकायत की लेकिन इसके बावजूद किसी तरह की कार्रवाही नहीं की गई है। बात नहीं बनने के बाद पुलिस से संपर्क किया गया और अब टीचर, प्रिंसिपल और आया के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है।

बच्चों को समझने में कमी

राज्य के बाल अधिकार समिति की सदस्य अच्युत राव ने बताया कि उन्होंने जिले के कलेक्टर और एसपी को नोटिस भेजकर घटना की विस्तृत जानकारी मांगी है। साथ ही इस बात पर भी ध्यान दिलाया गया है कि प्रायमरी स्कूल भी अब पूरी तरह व्यावसायिक मानसिकता के साथ काम कर रहे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अच्युत राव ने एनडीटीवी से कहा 'शिक्षकों को बच्चों और उनके मुद्दों को डील करने के लिए ठीक से ट्रेनिंग ही नहीं दी जाती है। अगर यह टीचर इतनी छोटी सी बात नहीं समझ सकती तो वह बच्चों के साथ रहने के लायक ही नहीं है।'