मुंबई:
गोवंश हत्या बंदी कानून के तहत महाराष्ट्र में पहला मामला दर्ज किया गया है। यह मामला मालेगांव के आज़ाद नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।
पुलिस थाने के एपीआई शिवाजी बंटेवाड के मुताबिक बुधवार शाम को उन्हें सूचना मिली थी कि इलाके की एक दुकान में अवैध रूप से गो वंश का मांस बिक रहा है।
जानकारी मिलते ही जब वे वहां पहुंचे, तो दुकान वाले भाग गए। पुलिस ने मौके से 150 किलो मांस जब्त किया। मामले में गो वंश हत्याबंदी कानून और भारतीय प्राणी रक्षा कानून के तहत मामला दर्ज कर तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं