विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2015

जम्मू में एम्स की मांग को लेकर तीन-दिवसीय बंद

जम्मू में एम्स की मांग को लेकर तीन-दिवसीय बंद
जम्मू: जम्मू क्षेत्र में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना की मांग को लेकर वकीलों, व्यापारियों तथा सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार से तीन दिवसीय बंद बुलाया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर इसे लेकर अपने वादे से मुकरने का आरोप लगाया।

जम्मू क्षेत्र में एम्स की स्थापना के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के उद्देश्य से एक समन्वय समिति गठित की गई है, जिसमें वकीलों, व्यापारियों, उद्योगपतियों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हैं।

जम्मू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा समिति के प्रमुख अभिनव शर्मा ने कहा, "जम्मू क्षेत्र 31 जुलाई तथा 1 और 2 अगस्त को बंद रहेगा।" उन्होंने कहा, "यह 20 जुलाई को साफ हो गया कि भारतीय जनता पार्टी जम्मू क्षेत्र में एम्स की स्थापना की घोषणा के अपने वादे को पूरा करने में विफल रही और इसलिए उसने गंदी राजनीति का सहारा लिया।"

उप मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता निर्मल सिंह ने लिखित में भरोसा दिया था कि जम्मू क्षेत्र में एम्स के गठन की घोषणा 21 जुलाई से पहले की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू, जम्मू एम्स, जम्मू बंद, Jammu, Jammu AIIMS Issue, Jammu Bandh