Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की मूर्ति तोड़े जाने के मामले में मुख्य आरोपी अमित जानी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
आईजी (लखनऊ) आशुतोष पांडेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश नव निर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी और उसके सहयोगी राजेंद्र सिंह चौधरी उर्फ फरारी को उप्र विशेष कार्य बल ने दिल्ली-उत्तर प्रदेश की सीमा से गिरफ्तार किया वहीं संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कासिम चौधरी को यहां गोमती नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया।
पांडेय ने कहा कि कासिम घटना में शामिल था और हेलमेट के साथ उसकी तस्वीरें भी ली गईं थी।
मामले में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को इस सिलसिले में आलोक श्रीवास्तव, उनके बेटे अर्पित श्रीवास्तव और एक पीआर एजेंसी के अधिकारी विशाल मिश्रा को गिरफ्तार किया था।