प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
ईद के दिन भी पाकिस्तान सीजफाय़र उल्घनन करने से बाज नहीं आ रहा है। पुंछ के शाहपुर में कस्बा और गुत्थियां गांव को निशाना बनाकर पाक ने फायरिंग की। इस फायरिंग में दो महिलाओं सहित तीन लोगों के घायल होने की खबर है।
पाक की ओर से ये फायरिंग दोपहर पौने दो बजे शुरू हुई जिसका सेना ने करारा जवाब दिया है। खबर है कि पुंछ में रुक-रुक के फायरिंग हो रही है। पाक की ओर से रजौरी के पास नौशेरा में देर रात सीज फायर का उल्लंघन किया गया। लेकिन यहां पर फायरिंग छोटे हथियारों से की गई।
लेकिन ताज्जुब वाली बात ये है कि पाक एलओसी पर देर रात से सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है लेकिन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर वो 16 जुलाई के बाद से गोलाबारी नहीं कर रहा है।
पाक की ओर से ये फायरिंग दोपहर पौने दो बजे शुरू हुई जिसका सेना ने करारा जवाब दिया है। खबर है कि पुंछ में रुक-रुक के फायरिंग हो रही है। पाक की ओर से रजौरी के पास नौशेरा में देर रात सीज फायर का उल्लंघन किया गया। लेकिन यहां पर फायरिंग छोटे हथियारों से की गई।
लेकिन ताज्जुब वाली बात ये है कि पाक एलओसी पर देर रात से सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है लेकिन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर वो 16 जुलाई के बाद से गोलाबारी नहीं कर रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सीजफायर उल्लंघन, संघर्षविराम उल्लंघन, पाकिस्तान, ईद, Ceasefire Violation, Ceasefire Violation By Pakistan, Pakistan, Eid