
उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार रात राज्य की प्रशासनिक तथा पुलिस व्यवस्था में फेरबदल करते हुए 10 आईएएस तथा 12 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लखनऊ के मण्डलायुक्त कुमार कमलेश तथ सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव महेश कुमार गुप्ता के कार्यभार की अदला-बदली कर दी गई है। इलाहाबाद के मण्डलायुक्त बादल चटर्जी तथा लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल को हटाकर फिलहाल कोई तैनाती नहीं दी गई है।
व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास तथा खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव भुवनेश कुमार को वर्तमान पद के साथ लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
बांदा के जिलाधिकारी हरेन्द्र वीर सिंह को वाणिज्य कर एवं मनोरजन कर विभाग के विशेष सचिव पद पर नई तैनाती दी गई है। उनके स्थान पर गौतम बुद्धनगर में तैनात रहे वाणिज्य कर अपर आयुक्त सुरेश कुमार को बांदा के जिलाधिकारी के पद पर भेजा गया है। खाद्य एवं रसद विभाग लखनऊ के अपर आयुक्त राकेश कुमार सिंह को यूपी डेस्को का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।
आगरा के मुख्य विकास अधिकारी के बालाजी को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव पद पर भेजा गया है। तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे अफसर अरुणवीर सिंह को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा का विशेष सचिव बनाया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं