Oral Cancer: सबसे आम कैंसर में से एक है मुंह का कैंसर (Oral Cancer). यह कैंसर मुंह के किसी भी हिस्से में हो सकता है जैसे गाल और मसूड़ों के अंदर. यह कैंसर अक्सर ओरल और ओरोफरीन्जियल कैंसर की श्रेणी में आता है. ओरोफेरीन्जियल कैंसर मुंह के पीछे वाले हिस्से और गले को प्रभावित करता है. यह कैंसर तंबाकू, धूम्रपान और शराब का ज्यादा सेवन करने वाले लोगों होता है. ओरल कैंसर के लक्षण (Symptoms Of Oral Cancer) सबसे अलग होते हैं जैसे मुंह में घाव होना या मुंह से खून बहना हो सकते हैं. कैंसर का नाम आते ही सभी लोग घबरा जाते हैं. चाहें शरीर के किसी भी हिस्सें में कैंसर हुआ हो. भारत में मुंह के कैंसर के मामले सबसे ज्यादा पाए जाते हैं, जिसे ओरल कैंसर (Oral Cancer) भी कहते हैं. जो लोग सही से मुंह की सफाई न करते हैं और मुंह में होने वाली समस्याओं पर ध्यान नहीं देते हैं, ऐसे लोगों में मुंह का कैंसर होने का खतरा अधिक रहता है.
क्या ओरल कैंसर का इलाज (Treatment Of Oral Cancer) हो सकता है? दुनियाभर में 4 फरवरी को विश्व कैंसर डे मनाया जाता है. हर साल इसकी थीम भी निर्धारित की जाती है. यहां जानें विश्व कैंसर दिवस 2020 की थीम (World Cancer Day Theme), ओरल कैंसर के लक्षण, कारण और बचाव के तरीके...
छूने से नहीं फैलता है कुष्ठ रोग! जानें क्या होता है कुष्ठ रोग, लक्षण, कारण, इलाज और बचाव के उपाय
विश्व कैंसर दिवस 2020 की थीम
पूरी दुनिया में 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है. इस बार विश्व कैंसर दिवस 2020 की थीम (World Cancer Day 2020 Theme) आई एम एंड आई विल (I Am and I Will) रखी गई है.
ये होते हैं मुंह के कैंसर के लक्षण | Symptoms Of Oral Cancer
- मुंह में घाव होना, सूजन होना, लार में खून निकलना, जलन होना, मुंह में दर्द होना.
- मुंह के अंदर कहीं पर भी गांठ महसूस होना.
- मुंह के अंदर कोई भी रंग परिवर्तन दिखे तो कैंसर का लक्षण हो सकता है.
- मुंह के कैंसर के शुरुआती लक्षणों में मुंह के अंदर सफेद छाले या छोटे-छोटे घाव हो सकते हैं.
- मुंह से दुर्गंध आना.
- आवाज में बदलाव होना.
- खाने में परेशानी होना.
Cancer Myths And Facts | कैंसर से जुड़े 10 मिथक! एक्सपर्ट से जानें फैक्ट्स | Watch Video
ओरल कैंसर के कारण | Causes Of Oral Cancer
1. धूम्रपान करना.
2. तंबाकू का सेवन करना.
3. शराब का सेवन करना.
4. अनुवांशिक भी हो सकता है.
5. बिना किसी कारण नियमित बुखार आना
मुंह के कैंसर से बचने के उपाय | Ways To Avoid Mouth Cancer
1. मुंह के कैंसर से बचना है तो जितनी जल्दी हो सके धूम्रपान एवं नशे से दूरी बना लेनी चाहिए.
2. दांतों और मुंह की रेगुलर अच्छी तरह सफाई करने से मुंह के कैंसर से बचा जा सकता है.
3. जंक फूड, प्रोसेस्ड फूड, कोल्ड ड्रिंक्स, डिब्बा बन्द चीजों को कम से कम खाएं.
4. ताजे मौसमी फल, सब्जी, सलाद अवश्य खाएं.
4. मुंह के अंदर किसी भी प्रकार का बदलाव दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
5. तंबाकू का सेवन नहीं करना चाहिए.
और खबरों के लिए क्लिक करें
ये योगासन पेट दर्द, कब्ज और एसिडिटी का है रामबाण इलाज! इस नेचुरल तरीके से मिलेगा जबरदस्त फायदा
प्याज है ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए गजब का सुपरफूड! जानें डाइबिटीज में कैसे खाएं
क्यों होते हैं बच्चों के पेट में कीड़े? जानें पेट में कीड़े होने के लक्षण और घरेलू उपाय
क्या सिजेरियन डिलीवरी के बाद नार्मल डिलीवरी हो सकती है? क्या कहते हैं डॉक्टर्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं