
- टाइप 1 डाइबिटीज के लक्षणों को जानना है जरूरी.
- जानें टाइप 1 डाइबिटीज के कारण और अलाज.
- ब्लड शुगर का क्या पड़ता है टाइप 1 डाइबिटीज में असर?
Blood Sugar: डाइबिटीज के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. डाइबिटीज (Diabetes) ऐसी बीमारी है जो एक बार हो जाने पर जिंदगीभर परेशान कर सकती है. ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) अनकंट्रोल होने पर डाइबिटीज का खतरा बढ़ जाता है. डाइबिटीज 2 तरह का होता है. टाइप 1 डायबिटीज (Type 1 Diabetes) से ज्यादा लोग परेशान होते हैं. डाइबिटीज के इस टाइप में स्वास्थ्य और खानपान का खास ख्याल रखना होता है. टाइप 1 डाइबिटीज के खतरे का सबसे बड़ा कारण इसके बारे में जानकारी न होना भी हो सकता है. कई लोगों को इसके टाइप 1 डाइबिटीज के लक्षण (Causes Of Type 1 Diabetes) तक पता नहीं होते हैं तो टाइप 1 डायबिटीज का इलाज कैसे संभव हो पाएगा! यहां जानें टाइप 1 डाइबिटीज के बारे में सब कुछ...
औषधीय गुणों से भरपूर अदरक है गुणों की खान! हाजमा से लेकर कैंसर से करेगा बचाव! और भी हैं कई फायदे
टाइप 1 डायबिटीज के लक्षण
- सामान्य से अधिक खाना या ध्यान देने योग्य वजन में गिरावट
- बार-बार पेशाब आना
- बहुत प्यास लगना
- अत्यधिक थकान महसूस होना
- जी मिचलाना
- चिड़चिड़ापन महसूस होना
- तेज-तेज सांस लेना या बेहोश हो जाना
पेट की समस्याओं से लेकर पथरी और ब्लड प्रेशर में रामबाण है नींबू! जानें कई फायदे और नुकसान

टाइप 1 डाइबिटीज के कारण | Causes Of Type 1 Diabetes
हमारे शरीर में शुगर लेवल अग्नाशय (Pancreatic) के द्वारा नियंत्रित होता है, जो इंसुलिन का स्राव करता है. इंसुलिन एक हार्मोन है जो ग्लूकोज को ग्लाइकोजन में में बदलकर करता है. शरीर में ग्लूकोज का ज्यादा होना भी हमारे लिए खतरनाक हो सकता है. शरीर में ग्लूकोज ज्यादा होने को ही डाइबिटीज कहते हैं. टाइप 1 डायबिटीज होने के कारणों का ठीक से अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है. ज्यादातर मामलों में टाइप 1 डायबिटीज अनुवांशिक तौर पर हो सकता है. इसका कारण वायरल संक्रमण भी हो सकता है. इससे इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है. इससे टाइप 1 डाइबिटीज का खतरा हो सकता है. हालांकि यह कारण भी स्पष्ट नहीं हैं.
मेथी है डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए रामबाण! जानें इसके बीज के गजब फायदे
क्या है टाइप 1 डाइबिटीज का इलाज?
डाइबिटीज में ब्लड शुगर लेवल कम या ज्यादा होने पर शुगर के स्तर के हिसाब से इंसुलिन के इंजेशन लिए जाते हैं. ये इंजेक्शन तब तक लिए जाते हैं जब तक की शरीर में ब्लड शुगर लेवन सामान्य हो जाए. साथ ही खानपान का भी खास ध्यान रखना
और खबरों के लिए क्लिक करें
हाई ब्लड प्रेशर से हैं परेशान तो आज ही छोड़ें ये 5 चीजें, कंट्रोल में रहेगा हाई बीपी!
माइग्रेन के रोगी भूलकर भी न खाएं चीजें, नजरअंदाज करना हो सकता है खतरनाक! ये होते हैं लक्षण
जानें डिमेंशिया के शुरुआती लक्षण, कैसे एंटीबायोटिक्स से संभव है इलाज!
कच्चा दूध स्किन को देता है नेचुरल ग्लो, स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद! जानें कैसे करें इस्तेमाल
आप कब मना रहे हैं लोहड़ी? जानिए मकर संक्रांति, पोंगल की तिथि और रेवड़ी खाने से फायदे...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं