
Peele Dant Kaise Saaf Kare: दांतों का पीलापन आपकी पर्सनैलिटी और सेल्फ कॉन्फिडेंस को लो कर सकता है. इस बात में कोई शक नही है कि आपकी मुस्कान आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है. लेकिन जब मुस्कुराने से ही आपकी झिझक महसूस हो तब क्या किया जाए. दांतों पर जमा प्लाक को निकालने के लिए वैसे तो आप डॉक्टर के पास जाकर टीथ व्हाइटनिंग करा सकते हैं. लेकिन ऐसा हमेशा करना पॉसिबल नहीं होता है. ऐसे में पीले दांतों से छुटकारा पाने के लिए आप देसी नु्स्खे की मदद ले सकते हैं. आप पीले दांतों को सफेद करने के लिए काले कोयले की मदद ले सकते हैं. ये काले रंग का कोयला आपके दांतों को दूध जैसा चमका सकता है.
काला कोयला क्या होता है?
बता दें कि काला कोयला लकड़ी से बना एक नेचुरल पदार्थ है, जो आपके दांतों को साफ करन में मदद कर सकता है. ये आपके दांतों को बिन नुकसान पहुंचाए इनको साफ करता है.
कैसे करता है काम
आपको बता दें कि आप काले कोयले को नारियल तेल के साथ मिलाकर इस्तेमाल करने से दांतों की पीली परत हटाने में मदद मिलेगी. वहीं बात करें नारियल तेल की तो इसमें पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल गुण आपकी ओरल हेल्थ को बढ़िया रखने में मदद कर सकता है.
कैसे करें इस्तेमाल
आपको करना क्या है, आइए वो जानते हैं. इसके लिए आपको कोयले का कार्बन लेना है और इसमें नारियल तेल को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लेना है. अब इस पेस्ट से दांतों की सफाई करें. दिन में दो बार 2-3 मिनट इसके इस्तेमाल से दांतों पर जमा पीली परत हटने लगेगी और आपको रिजल्ट खुद बा खुद नजर आएगा. ध्यान रखें कि आप इसको हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं.
धूम्रपान करने वालों को खांसी की दिक्कत क्यों होती है?
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं