
एक्ट्रेस और मॉडल लीजा रे (Actress Lisa Ray) और उनके पति जेसन डेहनी (Jason Dehni) दो बेटियों के परिजन बन गए हैं. लीजा ने बेटियों के साथ अपनी एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है. कैंसर से जंग जीतने के बाद इस एक्ट्रेस ने सरोगेसी (surrogacy) से जुड़वा बच्चों की मां बनीं. लीजा रे और जेसन ने अपनी बेटियों का नाम 'सूफी' और 'सोलेल' रखा है.
लीजा ने Bombay Times को दिए अपने इंटरव्यू की लाइन्स के साथ इस तस्वीर को साझा किया.
एक नजर इस खूबसूरत सी तस्वीर पर-
लीजा ने लिखा, 'सूफी और सोलेल के आने से दुनिया फिर खड़ी हो गई है. मेरी बेटियां जानती हैं कि आने वाला समय औरतों का है. आपके समर्थन और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया.'
गौरतलब है कि 2009 में लीजा के एक प्रकार के कैंसर मल्टीपल मायलोमा से ग्रस्त होने का पता चला था. अभिनेत्री लीजा रे जो खुद को 'कैंसर ग्रेजुएट कहती हैं', उनका कहना है कि वह अब समय की कीमत पहले से अधिक समझती हैं. लीजा का कहना है कि "समय हमारे जीवन के अनमोल पलों का एक माप है. एक कैंसर ग्रेजुएट के रूप में मैं समय की कीमत पहले से कहीं अधिक समझती हूं. आज दुनिया में सबसे अधिक कीमती चीज समय है. हम सभी इसे और अधिक पाने की चुनौती का सामना करते हैं."
साल 1994 में लीसा रे ने ‘हंसते-खेलते’ फिल्म के साथ बॉलीवुड मे कदम रखा था. इस फिल्म में उनके साथ राहुल रॉय थे. बॉलीवुड में पैर जमाने के दौरान ही साल 2001 में उनकी फिल्म ‘कसूर’ ने उन्हें नई पहचान दिलाई. गौरतलब है कि लीसा रे जल्द ही हॉलीवुड फिल्म 'ओक्यूलस' के हिंदी रीमेक में नजर आने वाली हैं.
इनपुट-आईएएनएस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं