विज्ञापन

खांस-खांसकर हो गया बुरा हाल, तो अदरक के इन 5 देसी नुस्खों की मदद से पाएं जल्द राहत

Cough Home Remedies: लगातार हो रही खांसी से आपके गले को जलन, खरास और कभी कभी दर्द भी महसूस हो सकता है. यह सरदी, फ्लू  एलर्जी इत्यादि के कारण भी हो सकता है. आइए इससे बचने के लिए जाने कुछ घरेलु नुस्खे.

खांस-खांसकर हो गया बुरा हाल, तो अदरक के इन 5 देसी नुस्खों की मदद से पाएं जल्द राहत
अदरक देगा आपको खांसी से जल्द राहत.

Ginger for Cough: अदरक में सूजन कम करने वाले एंटी बैक्टीरियल, एंटी वायरल और एंटी इन्फ्लेमटरी गुण होते हैं, जो गले की खराश और बलगम को कम करने में भी मदद करते हैं. अदरक हमारे घर पर आसानी से मिल जाती है. अदरक एक प्राकृतिक तत्व है जो की खांसी को तेजी से ठीक करने में सहायक होते है. यह एक प्राकृतिक औषधि के रूप में काम करता है. इसे कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे की चाय, काढ़ा, शहद या दूध के साथ. आइए जानते हैं अदरक को खांसी के लिए किन किन तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है और ये कितना फायदेमंद है.

अदरक से खांसी के घरेलु इलाज | Home Remedies For Cough With Ginger

यह भी पढ़ें: पतले शरीर वाले मसल्स गेन करने के लिए 15 दिन दूध में भुना चना, खजूर और ये चीज मिलाकर खाएं और देखें कमाल

1. अदरक और शहद 

अदरक और शहद का मिश्रण खांसी के लिए बेहतरीन घरेलु उपाय है. अदरक बलगम वाली खासी में कफ को ढीला करने और रेस्पिरेटरी सिस्टम को साफ करने में मदद करता है और शहद गले को नरम करता है और इंफेक्‍शन से लड़ने में मदद करता है. इसके लिए आप अदरक को कूट कर उसका रस निकल ले और उसमे 1 चम्मच शहद मिला कर दिन में दो तीन बार ले इससे आपको काफी राहत मिलेगी. 

2. अदरक और तुलसी

तुलसी एक ऐसी औषधि है जो की खांसी के साथ साथ हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में भी मदद करती है. इसके लिए आप अदरक तुलसी की चाय या अदरक और तुलसी का काढ़ा बना कर भी पी सकते है.

यह भी पढ़ें: सिर्फ दूध, दही में ही नहीं इन 5 सब्जियों में भी होता है भरपूर मात्रा में कैल्शियम, क्या आप जानते हैं?

3. अदरक और हल्दी का दूध 

हल्दी में पाया जाने वाला करक्यूमिन तत्त्व एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुणों से भरपूर होता है, जो संक्रमण को कम करता है. एक कप दूध को गर्म करें और उसमें हल्दी व अदरक मिलाएं. इसे रात में सोने से पहले पिएं. इससे गले को आराम मिलेगा और सूखी खांसी में राहत मिलेगी.

4. अदरक का टुकड़ा चबाएं

छोटे अदरक के टुकड़े को हल्का गरम कर उसमे नमक लगाकर उसे चबायें, यह जल्द ही राहत देगा ओर खांसी को नियंत्रित करेगा. 

यह भी पढ़ें: काजू, बादाम और किशमिश से भी टेस्टी और लाभकारी है ये मेवा, इसे भिगोकर खाने का भी कोई झंझट नहीं

5. अदरक का काढ़ा

एक गिलास पानी उबाले उसमे छोटे अदरक के टुकड़े  के साथ थोड़ा सा दालचीनी डाले और इसे ठंडा कर इसमें शहद मिलाकर दिन में 2 से 3 बार सेवन करें. इससे खांसी में जल्द ही राहत मिलती है.

अदरक एक प्रभावी घरेलू उपाय है जो खांसी को कम करने में मदद करता है. अगर खांसी 7-10 दिनों तक बनी रहती है, तो डॉक्टर से सलाह लें.

खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने वाली मशहूर दवा कौन सी है? डॉक्टर ने बताया कौन लोग ले सकते हैं...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: