Coronavirus Update: नोवेल कोरोनावायरस (Novel Coronavirus) पर कंट्रोल करने के लिए विश्व समुदाय प्रभावी समाधान खोजने में जुटा हुआ है. इसके साथ ही विभिन्न राजनेताओं, डॉक्टरों और शोधकर्ताओं ने उम्मीद जताई है कि गर्मी आने के साथ वायरस के प्रभाव में कमी आएगी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि कोरोनावायरस (Coronavirus) अप्रैल में खत्म हो जाएगा. उन्होंने इसके पीछ तर्क दिया कि गर्मी में इस तरह के वायरस मर जाते हैं. ट्रंप अकेले नेता नहीं हैं जिन्होंने गर्मियों में सुधार की उम्मीद जताई है. ब्रिटेन (Britain) के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने भी कहा है कि वायरस का गर्मी में प्रसार कम होगा.
फोर्टिस अस्पताल (Fortis Hospital) के डिपार्टमेंट ऑफ पल्मोनोलॉजी एंड स्लीप डिसऑर्डर के निदेशक और प्रमुख विकास मौर्या ने कहा, "नोवेल कोरोनोवायरस एक जंगली जानवर से आया संक्रामक (Contagious) है, जो सर्दियों में होता है और श्वास से जुड़ा है. हमें एक साल में कम से कम दो बार एक वायरल संक्रमण होता है. अंतर यह है कि कोरोनावायरस का यह स्ट्रेन एक प्रतिरोधी स्ट्रेन है. उम्मीद है कि गर्मियों तक स्ट्रेन में कमी आएगी."
डायबिटीज का निदान क्या है? जानें ब्लड शुगर लेवल को कैसे मैनेज करें कि कंट्रोल हो जाए Daiabetes!
नोवेल कोरोनावायरस से अब तक चीन में 2,400 से ज्यादा लोग मर चुके हैं. यह अब दो दर्जन ज्यादा देशों में फैल चुका है. इसकी वजह से कई अंतर्राष्ट्रीय व्यापार कार्यक्रम रद्द हो चुके हैं. इसका पर्यटन पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है. साथ ही चीन पर प्रतिबंध की वजह अर्थव्यवस्था के दूसरे क्षेत्रों पर असर पड़ रहा है.
-आईएएनएस
और खबरों के लिए क्लिक करें
बच्चों में भी होती है एसिडिटी की समस्या, जानें बच्चों में पेट की गैस के लक्षण, कारण और उपाय!
खाली पेट घी का सेवन करने से घटेगा Body Fat, स्किन होगी सॉफ्ट, मिलेंगे सिल्की बाल! और भी कई फायदे
होली कब है, होलिका दहन का मुहूर्त, जानें रंगों के त्योहार पर बालों और स्किन की देखभाल के उपाय!
तेजी से वजन घटाने के लिए सुबह करें ये काम, आसानी से घटेगा Belly Fat और शरीर की एक्स्ट्रा चर्बी!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं