Coronavirus: चीन से लौटे दो लोगों को मुंबई में निगरानी में रखा, जान‍िए कोरोनावायरस के लक्षण और बचाव के उपाय

Coronavirus in India: चीन से लौटे दो व्यक्तियों के कोरोनावायरस से संक्रमित (Coronavirus Infection) होने की आशंका के चलते चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका की एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शुक्रवार को यह बताया. दरअसल चीन में कोरोनावायरस (Coronavirus in China) से बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हैं और इसके चलते कई लोगों की मौत हो चुकी है.

Coronavirus: चीन से लौटे दो लोगों को मुंबई में निगरानी में रखा, जान‍िए कोरोनावायरस के लक्षण और बचाव के उपाय

Coronavirus Symptoms: आमतौर पर कोरोना वायरस के लक्षण निमोनिया जैसे हो सकते हैं.

खास बातें

  • कोरोना वायरस के लक्षणों को आम सर्दी-जुकाम के लक्षण माना जा रहा है.
  • कोरोनावायरस हवा या स्‍पर्श से फैलने वाला वायरस है
  • ऐसे लोगों के संपर्क में आने से बचें जिनको यह वायरस है.

Coronavirus in India: चीन से लौटे दो व्यक्तियों के कोरोनावायरस से संक्रमित (Coronavirus Infection) होने की आशंका के चलते चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका की एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शुक्रवार को यह बताया. दरअसल चीन में कोरोना वायरस (Corona Virus in China) से बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हैं और इसके चलते कई लोगों की मौत हो चुकी है. यह देखते हुए बीएमसी ने चिंचपोकली के कस्तूरबा अस्पताल में एक अलग वार्ड बना दिया है. बीएमसी में कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पद्मजा केस्कर ने बताया, ‘‘ऐसे लोगों के निदान और उपचार के लिए एक अलग वार्ड बना दिया गया है जिनके कोरोनावायरस से संक्रमित होने की आशंका है.'' 

Coronavirus: चीन में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले, अब तक 830 केस सामने आए

केस्कर ने बताया कि निकाय के स्वास्थ्य अधिकारियों ने चीन से यहां आए दो लोगों को निगरानी में रखा है. उन्हें हल्का जुकाम है और सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण हैं. निगरानी में रखे गए दोनों व्यक्तियों के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई है. उन्होंने बताया कि मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर नियुक्त डाक्टरों से कहा गया है कि चीन से आने वाले किसी भी यात्री में अगर कोरोनावायरस के लक्षण नजर आते हैं तो उन्हें इस वार्ड में भेज दिया जाए. 

Premature Ejaculation: शीघ्रपतन की समस्या को दूर करेंगे ये 8 फूड

सभी चिकित्सकों को भी इस तरह के लक्षण (Symptoms) वाले लोगों को वार्ड में भेजने की हिदायत दी गई है. कस्तूरबा अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से इस बारे में दिशा-निर्देश दिए गए हैं. कोरोनावायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह जो सामान्य जुकाम से लेकर श्वास तंत्र की गंभीर समस्या तक पैदा कर सकता है. चीन में जिस वायरस से संक्रमित होकर लोगों की जान जा रही है, वह इससे अलग किस्म का है और इसे पहले कभी नहीं देखा गया. कोरोनावायरस से संक्रमित होने पर व्यक्ति में बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, हांफना आदि लक्षण नजर आते हैं.

छोटे कद के लोगों को वजन घटाने में क्यों होती है मुश्किल! जानें कारण और तेजी से वजन घटाने के 5 तरीके

999j4tlg

Coronavirus in China: चीन में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. 

क्‍या होते हैं कोरोनावायर के लक्षण (Coronavirus Symptoms)

कोरोना वायरस के लक्षणों को आम सर्दी-जुकाम के लक्षण माना जा रहा है. यही वजह है क‍ि शुरुआत‍ी लक्षण द‍िखने पर भी लोग बचाव के उपाय नहीं कर रहे हैं. यह वायरस इंसान की किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है. चल‍िए जानते हैं कैसे होते हैं कोरोनावायरस के लक्षण- 
- आमतौर पर कोरोना वायरस के लक्षण निमोनिया जैसे हो सकते हैं. 
- जुखाम, 
- गले में दर्द, 
- सांस लेने में दिक्कत, 
- खांसी, 
- बुखार 
- सांस से जुड़ी समस्याएं, 
- ज्यादा गंभीर मामलों में संक्रमण की वजह से निमोनिया, सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम, गुर्दे खराब होना और मौत तक हो सकती है.

Remedies for Stamina: यौन शक्ति को बढ़ाने के 6 असरदार घरेलू नुस्खे

डॉक्‍टर से जानें क्‍या है कोरोना वायरस, कारण, लक्षण, इलाज और बचाव के उपाय, Watch Video-

कैसे फैलता है कोरोनावायरस और इससे बचाव के उपाय (Coronavirus or SARS: Prevention)

कोरोनावायरस से बचाव के उपाय जानने के लिए हमने बात की बीएलके अस्पताल के श्वांस मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संदीप नैयर से. डॉक्‍टर नैयर ने बताया क‍ि ''क्‍योंकि अभी तर इस बीमारी के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है तो ऐसे में बचाव के सटीक उपायों के बारे में नहीं कहा जा सकता. लेकिन कोरोनावायरस हवा या स्‍पर्श से फैलने वाला वायरस है तो इससे बचने के ल‍िए आप यह उपाय कर सकते है'' - 

- सबसे जरूरी बात, जोक‍ि ऊपर का लेख पढ़ कर आपको समझ आ गई होगी और सरकार की सलाह के बाद भी आप समझ गए होंगे क‍ि वहां जाने से बचें जहां यह फैला हुआ है. 
- दूसरी बात ऐसे लोगों के संपर्क में आने से बचें जिनको यह वायरस है. 
-  तीसरी सबसे जरूरी बात यह क‍ि डब्ल्यूएचओ (WHO) के मुताबिक कोरोना वायरस का संबंध सी-फूड से है, तो इससे दूरी बना लें. 
- इसके अलावा खुद को वायरस से दूर रखने के ल‍िए हाइजीन का पूरा ध्‍यान रखें. सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करें.
- कोश‍िश करें जितना हो सके बिना मास्‍क के बाहर न निकले.  (इनपुट-आईएएनएस)

और खबरों के लिए क्लिक करें

ये 4 योगासन तेजी से वजन घटाने के लिए हैं जबरदस्त उपाय, शेप में लाएंगे बॉडी, पेट की चर्बी होगी कम!

ये 5 चीजें हो सकती हैं थाइराइड का अचूक इलाज! जानें क्या खाने से करें परहेज, ऐसे पहचानें लक्षण

सेब का सिरका है वजन घटाने के लिए है कमाल, 5 वजहों से जानें क्यों है असरदार!

क्या होता है लो ब्लड प्रेशर, जानें लक्षण, कारण और इससे बचने के उपाय! 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये 10 तरीके हैं डायबिटीज और ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए जबरदस्त! जल्द मिलेगा फायदा