Coronavirus Myths: कोरोना वायरस के साथ ही इन भ्रमों और म‍िथकों से बचना भी है जरूरी...

Coronavirus Myths: रहस्यमय कोरोना वायरस लगातार फैल रहा है. कोरोनावायरस के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. दुनियाभर में इस वायरस को लेकर दहशत का माहौल है. कोरोनावायरस को लेकर कई तरह के भ्रम या मिथक फैल गए हैं. इसकी वजह है क‍ि इस बारे में ज्‍यादारत लोगों के पास सही और सटीक जानकारी नहीं है. तो चलिए एक नजर में जानते हैं इन म‍िथक और इनके तथ्‍यों पर- 

Coronavirus Myths: कोरोना वायरस के साथ ही इन भ्रमों और म‍िथकों से बचना भी है जरूरी...

खास बातें

  • रहस्यमय कोरोना वायरस लगातार फैल रहा है.
  • दुनियाभर में इस वायरस को लेकर दहशत का माहौल है.
  • कोरोनावायरस से जुड़े म‍िथक और तथ्‍य.

Coronavirus Myths: रहस्यमय कोरोना वायरस लगातार फैल रहा है. कोरोनावायरस के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. दुनियाभर में इस वायरस को लेकर दहशत का माहौल है. कोरोनावायरस को लेकर कई तरह के भ्रम या मिथक फैल गए हैं. इसकी वजह है क‍ि इस बारे में ज्‍यादारत लोगों के पास सही और सटीक जानकारी नहीं है. तो चलिए एक नजर में जानते हैं इन म‍िथक और इनके तथ्‍यों पर- 

Alzheimer Disease: चिड़चिड़ापन और भूलने की बीमारी अल्जाइमर का हो सकती है संकेत! जानें अल्जाइमर के लक्षण, कारण और इलाज!

क्‍या है कोरोना वायरस 
असल में कोरोना वायरस एक नहीं, बल्‍क‍ी कई वायरसों का एक समूह है. इसे वैज्ञानिकों में यह जूनैटिक नाम से जाना जाता है. इसका मतलब है ऐसा वायरस जो पशुओं से इंसानों में फैलता है. 

कैसे फैलता है कोरोना वायरस 
कोरोना वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के छींकने या खांसने से हवा में फैल सकता है. इसके अलावा छींकते समय हाथ पर संक्रमण आने पर दूसरों से हाथ म‍िलाने पर भी यह फैल सकता है. तो कुल मिलाकार कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति को छूने, हाथ मिलाने या उसकी सांस से हवा में फैल सकता है. कोरोनावायरस को लेकर कई तरह के भ्रम या मिथक फैल गए हैं. इसकी वजह है क‍ि इस बारे में ज्‍यादारत लोगों के पास सही और सटीक जानकारी नहीं है. तो चलिए एक नजर में जानते हैं इन म‍िथक और इनके तथ्‍यों पर- 

Coronavirus: तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस क्या है? जानें क्या हो सकता है एक से दूसरे इंसान में संक्रमण का खतरा 

कोरोनावायरस से जुड़े म‍िथक और तथ्‍य (Coronavirus Facts & Myths)

मिथक नंबर 1- कोरोना वायरस होने पर मौत तय है. 
ऐसा नहीं है, विशेषज्ञों का कहना है कि इस संक्रमण के कारण मौत का खतरा तकरीबन 20 फीसदी ही है. तो यह मिथक ठीक नही है क‍ि कोरोनावायरस होने पर मौत होना तय है.

मिथक नंबर 2- आपके घर पर पालतू जानवर से यह वायरस आपको संक्रम‍ित कर सकता है. 
यह बात पूरी तरह से सही है यह नहीं कहा जा सकता. क्‍योंकि अभी तक किसी भी र‍िसर्च में यह बात साब‍ित नहीं हुई है क‍ि पालतू जानवर से यह वायरस आपको संक्रम‍ित कर सकता है. हालांक‍ि यह वायरस कुत्ते या बिल्ली से भी फैल सकता है. ऐसे में भी जानवरों से संपर्क के बाद स्‍वच्‍छता का पूरा ध्‍यान रखें.

Novel Coronavirus: क्‍या है नोवेल कोरोना वायरस, कैसे फैलता है, कारण, लक्षण और बचाव के उपाय...

मिथक नंबर 3- घर पर ही एंटीबायोटिक्स से कोरोनावायरस को रोका जा सकता है. 
यह भी पूरी तरह से मिथ है. क्‍योंक‍ि कोराना वायरस की दवा के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चला है. कोरोनावायरस के उपचार के साधन के रूप में एंटीबायोटिक्स के उपयोग के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. हालांकि, इस वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज और देखभाल पूरी तरह से डॉक्‍टर की न‍िगरानी में होनी चाह‍िए.

मिथक नंबर 4- कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कोई दवा मौजूद नहीं है?
अभी तक की र‍िसर्च के मुताबिक कोरोना वायरस के लिए कोई दवा मौजूद नही है. इस वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज डॉक्‍टर की देखरेख में होनी चाहिए.

मिथक नंबर 5- कोरोना वायरस ज्‍यादा उम्र के लोगों को जल्‍दी प्रभाव‍ित करता है? 
यह मिथ ही है, क्‍योंक‍ि कोरोना वायरस हर उम्र के लोगों को प्रभाव‍ित कर रहा है. 

डॉक्‍टर से जानें क्‍या है कोरोना वायरस, कारण, लक्षण, इलाज और बचाव के उपाय, Watch Video-

और खबरों के लिए क्लिक करें

ये 4 योगासन तेजी से वजन घटाने के लिए हैं जबरदस्त उपाय, शेप में लाएंगे बॉडी, पेट की चर्बी होगी कम!

ये 5 चीजें हो सकती हैं थाइराइड का अचूक इलाज! जानें क्या खाने से करें परहेज, ऐसे पहचानें लक्षण

सेब का सिरका है वजन घटाने के लिए है कमाल, 5 वजहों से जानें क्यों है असरदार!

क्या होता है लो ब्लड प्रेशर, जानें लक्षण, कारण और इससे बचने के उपाय! 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये 10 तरीके हैं डायबिटीज और ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए जबरदस्त! जल्द मिलेगा फायदा