
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पर्चा भरने से पहले एक सभा में नरेंद्र मोदी ने गुजरात में नेतृत्व विहीन कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि पार्टी सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाकर दिखाए।
उधर, गुजरात के निलंबित आईपीएस अफसर संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता भट्ट मणिनगर सीट से मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं। उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। गौरतलब है कि आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट ने नरेंद्र मोदी पर गुजरात दंगों के मामले में आरोप लगाए थे, जिसके बाद मोदी सरकार की काफी किरकिरी हुई थी।
श्वेता भट्ट ने कहा, हां, मैं मणिनगर से मोदी के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ूंगी। उन्होंने कहा, हम गुजरात में लोकतंत्र से काफी दूर हट गए हैं और इसकी बहाली के लिए सभी को प्रयास करना होगा। मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ना लोकतंत्र के लिए हमारे प्रयास और लोकतंत्र विरोधी ताकतों को रोकने के लिए एक तार्किक कदम है।
संजीव भट्ट ने पिछले साल सुप्रीम कोर्ट में दायर एक हलफनामे में 2002 के दंगों में मोदी पर कथित सह-अपराध के आरोप लगाए थे। भट्ट ने इसके साथ दंगों की जांच करने वाले नानावटी आयोग के समक्ष मोदी के खिलाफ गवाही भी दी थी। भट्ट एसआरपी प्रशिक्षण विद्यालय के प्रिंसिपल थे और राज्य सरकार ने उन्हें बाद में निलंबित कर दिया था।
(कुछ अंश भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, गुजरात विधानसभा चुनाव, मणिनगर, संजीव भट्ट, Narendra Modi, Gujarat Elections, Maninagar, Sanjiv Bhatt