
फीफा विश्व कप के ग्रुप-ए में शुक्रवार को उरुग्वे के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में अपने अहम खिलाड़ी मोहम्मद सलाह की अनुपस्थिति को लेकर मिस्र के मुख्य कोच हेक्टर कूपर किसी जल्दबाजी के मूड में नहीं हैं. मिस्र का यह स्टार खिलाड़ी चोटिल है और पहले मुकाबले में उनके खेलने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
Good news for Egyptian football fans!
— Mowliid Haji Abdi (@MowliidHaji) June 14, 2018
Egypt forward Mohamed Salah is "almost 100%" certain to play in Friday's World Cup opener against Uruguay in Yekaterinburg, says boss Hector Cuper. pic.twitter.com/XUsJu7Za30
कोच कूपर ने फेसबुक पर जारी एक बयान में कहा कि मैं आशावादी हूं कि सलाह हमारे साथ पहले मैच में शामिल रहेंगे. उनके इस मैच में हिस्सा लेने के काफी ज्यादा आसार हैं. वह फुटबाल के साथ प्रशिक्षण कर रहे हैं और पिछले कुछ दिनों की तुलना में उनकी स्थिति में काफी सुधार हुआ है.
यह भी पढ़ें: अमरीका सहित 'इन तीन देशों' को मिली 2026 विश्व कप की मेजबानी
स्ट्राइकर मोहम्मद सलाह की फिटनेस मिस्र के लिए फीफा वर्ल्डकप में चिंता का विषय बन गई है. मिस्र को टूर्नामेंट ने शुक्रवार को उरुग्वे के खिलाफ मैच खेलना है, लेकिन इस मैच में सलाह के खेलने की संभावना कम है. मिस्र का यह सुपरस्टार कंधे की चोट से उबर रहा है. सलाह 'ग्रुप ए' में मिस्र की उम्मीदों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. फीफा वर्ल्डकप में उनके प्रदर्शन पर ही मिस्र की बहुत कुछ उम्मीदें टिकी हुई हैं.
VIDEO: सुनिए कि खुद की रोनाल्डो और मेसी से तुलना पर क्या कह रहे हैं भारतीय कप्तान सुनील क्षेत्री
राष्ट्रीय टीम के प्रबंधक इहाब लेहेता ने कहा कि शुक्रवार को मेडिकल स्टॉफ सलाह की स्थिति पर एक रिपोर्ट पेश करेगा. इसलिए, कोच उनकी अनुपस्थिति के फैसले को लेकर जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं