
FiFa World Cup: 36 साल के बाद अर्जेटीना की टीम विश्व कप का खिताब जीतने में सफल हो गई है. आखिरी बार अर्जेटीना ने 1986 में खिताब जीता था. अब 2022 में अर्जेंटीना ने इतिहास दोहराया और तीसरी बार खिताब जीतने में सफल रहे. बता दें कि विश्व कप फाइनल से पहले मेसी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बात की थी और कहा था कि वो फाइनल मैच अर्जेंटीना के लिए उनका आखिरी मैच होगा. लेकिन अब चैंपियन बनने के बाद मेसी ने खुद के रिटायरमेंट (Lionel Messi on Retirement) को लेकर फिर से बात की है.
मेसी ने विश्व चैंपियन बनने के बाद खुलासा किया कि, वो आगे भी अर्जेंटीना के लिए खेलते रहेंगे. 35 वर्षीय मेसी ने दोहा में विश्व कप फाइनल में फ्रांस के खिलाफ पेनल्टी शूट-आउट में जीत के बाद अर्जेंटीना के एक टेलीविजन पर बताया कि, 'मैं विश्व चैंपियन के रूप में कुछ और मैचों का अनुभव करना चाहता हूं, आगे भी मैं अर्जेंटीना के लिए खेलता रहूंगा.' हालांकि मेसी ने ये भी बताया कि उनके करियर का अंत इससे अच्छा नहीं हो सकता है. लेकिन मैं कुछ दिनों तक विश्व चैंपियन बनकर खेलना चाहता हूं.' मेसी नेसीधे तौर पर आगे कहा कि, 'मेरा करियर लगभग खत्म हो गया है क्योंकि ये मेरे आखिरी साल हैं.'
विश्व कप फाइनल में अर्जेंटीना पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4 . 2 से हराकर 36 साल बाद विश्व चैम्पियन बना. अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे मेस्सी की अधूरी ख्वाहिश पूरी हो गई जिससे वह 2014 में चूक गए थे. डिएगो माराडोना (1986) के बाद उन्होंने अपनी टीम को विश्व कप दिलाकर महानतम खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया.
ये भी पढ़े-
'वह समझ चुके हैं कि आईपीएल उनके लिए नहीं बनीं', कार्तिक ने दिग्गज बल्लेबाज के बारे में कहा
शुबमन गिल की किस्मत के आगे DRS भी हो गया फेल, शाकिब अल हसन ने सिर पकड़ लिया
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं