विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2018

EGYvURU: मिस्र को खली मोहम्मद सालाह की कमी, उरुग्वे की 1-0 से जीत

EGYvURU: मिस्र को खली मोहम्मद सालाह की कमी, उरुग्वे की 1-0 से जीत
मिस्र की टीम को अपने सुपर स्टार मोहम्मद सालाह की कमी बहुत ज्यादा खली
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
खेल के 90वें मिनट में हुआ एकमात्र गोल
जोस गिमेनेज के शानदर हेडर ने दिलाई उरुग्वे को जीत
सुआरेज ने गंवाए थे मिस्र पर दो गोल दागने के मौके
नई दिल्ली:

खेल के 90वें मिनट में जोस गिमेनेज के शानदर हेडर की बदौलत किए गए गोल की बदौलत उरुग्वे ने 21वें फीफा विश्व कप में शुक्रवार को ग्रुप ए के दूसरे मैच में एकातेरीनाबर्ग स्टेडियम मे मिस्र को 1-0 से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच ही जोरदार टक्कर देखने को मिली, लेकिन 'चरम-युद्ध' में उरुग्वे ने बाजी अपने नाम कर ली. मिस्र को अपने सुपर स्टार खिलाड़ी मोहम्मद सालाह की साफ कमी खेली क्योंकि मिस्र का फॉरवर्ड उरुग्वे के डिफेंस को भेदने में नाकाम रहा. वीरवार को आधिकारिक तौर पर उनके खेलने की बात कही गई थी, लेकिन मैच से कुछ देर पहले जब टीम का ऐलान हुआ, तो उनका नाम नदारद था. एलशेनवाई को मैन ऑफ द मैच चुना गया. 

पहले हाफ में अपने स्टार फारवर्ड मोहम्मद सालाह के बगैर उतरी मिस्र की टीम ने एडिसन कवानी और बार्सिलोना के बेहतरीन खिलाड़ी लुइस सुआरेज जैसे दिग्गज फारवर्ड खिलाड़ियें से सजी उरुग्वे की टीम को अपने अच्छे डिफेंस के दम पर शुरुआती बढ़त नहीं लेने दी. उरुग्वे ने भी अच्छे डिफेंस का प्रदर्शन किया, लेकिन उसके मिडफील्ड में अनुभव की कमी साफ नजर आई. उसने मैच के 23वें मिनट में बेहतरीन गोल के अवसर को गंवा दिया. उरुग्वे की टीम को कॉर्नर मिला और फुटबाल सुआरेज के पास थी. उन्होंने किक तो मारी, लेकिन फुटबाल किनारे से बाहर निकल गई. 

इससे पहले, आठवें मिनट में कवानी को भी गोल का अवसर मिला था. उन्होंने गोल पोस्ट के बॉक्स के बाहर से किक मारी, लेकिन मिस्र के गोलकीपर मोहम्मद एल शेनवाई ने शानदार तरीके से इसे सेव कर लिया. दो शानदार मौके गंवाने के बावजूद मिस्र का डिफेंस डटा रहा. बेंच पर बैठे स्टार खिलाड़ी सालाह इस पूरे मैच को देख रहे थे. साल 1990 के बाद पहली बार विश्व कप में हिस्सा ले रही इस टीम को भी उरुग्वे के गोल पोस्ट तक पहुंचने के दो अवसर मिले थे, लेकिन वह इस अवसर को भुना नहीं पाई.

यह भी पढ़ें : FIFA WORLD CUP 2018: मेसी, नेमार और रोनाल्‍डो के प्रदर्शन पर निगाहें, देखें फुटबॉल वर्ल्‍डकप का शेड्यूल​

दूसरे हाफ की शुरुआत में भी उरुग्वे का अटैक मिस्र के डिफेंस के आगे कमजोर नजर आया। 47वें मिनट में ही एक बार फिर सुआरेज को शानदार गोल का मौका मिला था। कवानी ने सुआरेज को फुटबाल पास की थी, लेकिन एक बार फिर मिस्र के गोलकीपर शेनवाई ने शानदार तरीके से सेव करते हुए उरुग्वे की इस कोशिश पर भी पानी फेर दिया.

इस बीच, 49वें मिनट में मिस्र के खिलाड़ी तारेक हामेद को पैर में चोट लग गई और उनके स्थान पर सैम मोर्सी को मैदान पर भेजा गया. गोल करने के अवसरों को गंवाने वाले सुआरेज 73वें मिनट में एक बार फिर मिस्र के गोल पोस्ट तक पहुंचे, लेकिन फिर शेनवाई ने सुआरेज के पैरों पर फंसी फुटबाल को अपने हाथों से रोक लिया और सुआरेज एक बार फिर गोल करने से चूक गए. कई बार उरुग्वे के गोल पोस्ट के बॉक्स तक आकर फंसी रह गई मिस्र के खिलाड़ियों को 80वें मिनट में अच्छा अवसर मिला था, लेकिन मुसलेरा का शॉट गोल पोस्ट के ऊपर से निकल गया. इस मैच में मिस्र के लिए स्टार बनकर उभरे गोलकीपर शेनवाई ने 83वें मिनट में सुआरेज और कवानी की जुगलबंदी को करारा जवाब दिया.

 सुआरेज से मिले पास को कवानी ने सीधा शॉट मारकर मिस्र के गोल पोस्ट पर फेंका लेकिन शेनवाई ने बेहतरीन तरीके से सेव कर लिया। 88वें मिनट में कवानी ने फ्री किक से गोल मारा, लेकिन वह गोल पोस्ट तक नहीं पहुंचा. इतनी मशक्कत के बाद आखिरकार 90वें मिनट में सांचेज ने राइट से फ्री किक से शॉट पास किया, जिसे एटलेटिको मेड्रिड के खिलाड़ी जोस गिमेनेज ने सिर से शॉट मारकर मिस्र के गोल पोस्ट पर पहुंचाया और उरुग्वे को बड़ी सफलता दिलाई. 

VIDEO:  जानिए कि मेसी और रोनाल्डो से अपनी तुलना पर क्या बोले सुनील छेत्री

दोनों टीमों को पांच मिनट का इंजुरी टाइम दिया गया. हालांकि, इसमें दोनों टीमों के बीच कोई गोल नहीं हुआ और अंत में उरुग्वे ने 1-0 से जीत हासिल की. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com