विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2019

आपकी पार्टी को बनाएंगा और भी मजेदार, यह ढाबा स्टाइल चटपटा अचारी चिकन, देखें वीडियो

आप अगर टिक्का और कबाब के अलावा कोई अन्य विकल्प तलाश रहे हैं तो यहां आपके लिए एक सरप्राइज है. अचारी मुर्ग जिसे आप घर पर बनाने की कोशिश कर सकते हैं.

आपकी पार्टी को बनाएंगा और भी मजेदार, यह ढाबा स्टाइल चटपटा अचारी चिकन, देखें वीडियो

चाहे आप अपने दोस्तों के घर होने वाली पार्टी में जाना हो या फिर आप अपने घर पर मेजबानी कर रहे हों, आपने देखा होगा की अक्सर लोगों का ध्यान खाने पर ही केंद्रित होता है. फिंगर फूड से लेकर बाइट साइज के स्नैक्स तक, किसी भी पार्टी में ऐसे विकल्पों की कोई कमी नहीं होती. हालांकि, आप अगर टिक्का और कबाब के अलावा कोई अन्य विकल्प तलाश रहे हैं तो यहां आपके लिए एक सरप्राइज है. अचारी मुर्ग जिसे आप घर पर बनाने की कोशिश कर सकते हैं. NDTV फ़ूड के यूट्यूब चैनल पर इस चिकन रेसिपी को शेयर किया गया है जिसे अचारी मैरीनेशन और मसालेदार तड़का देकर तैयार किया जाता है. इस स्नैक रेसिपी में उपयोग की जाने वाली अन्य सामग्रियां हैं- कलौंजी, पीली सरसों, मेथी के बीज, सफेद मिर्च और सौंफ हैं. बाहर से क्रिस्पी और अंदर से नरम, अचारी मुर्ग में टेक्सचर का परफेक्ट बैलेंस मिलेगा.

यह मुर्ग रेसिपी नियमित तंदूरी रेसिपी से काफी अलग है क्योंकि इसमें एक अचारी स्वाद मिला हुआ है. इस रेसिपी में उपयोग कि जाने वाले मसाले इस डिश को अलग ही स्वाद देते हैं. इन सबसे ऊपर, कलौंजी और सूखी लाल मिर्च के साथ पीली सरसों का तड़का इसका तीखा स्वाद बढ़ाता है, जो इसे और भी ज्यादा स्वादिष्ट बनाता है. इसे कटे हुए हरे धनिए से गार्निश करके सर्व करें.

Leftover Idli Recipes: लेफ्टओवर इडली झटपट बनाएं ये चार स्वादिष्ट व्यंजन

आप इस बेहतरीन डिश को अपने मेहमानों को घर पर होने वाली पार्टी या गेट टूगेदर में सर्व कर सकते हैं, यकीन मानिए हर बाइट को खाने के बाद लोग इस डिश की और आपकी तारीफ जरूर करेंगे.

यहां देखें अचारी मुर्ग बनाने की विधि:

Palak Recipe: पालक से बनाएं यह स्वादिष्ट और हेल्दी भुर्जी, रेसिपी पढ़ें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com