विज्ञापन

चिकन टिक्का मसाला से लेकर अनिल कपूर तक, जानें क्या है मिशन इम्पॉसिबल एक्टर टॉम क्रूज का देसी कनेक्शन

टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग' भारत में अमेरिका से पहले रिलीज होने जा रही है. जानें टॉम क्रूज का देसी कनेक्शन.

चिकन टिक्का मसाला से लेकर अनिल कपूर तक, जानें क्या है मिशन इम्पॉसिबल एक्टर टॉम क्रूज का देसी कनेक्शन
देसीपन का दीवाना है फिल्मों का ये हीरो
नई दिल्ली:

मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग भारत में 17 मई को रिलीज के लिए तैयार है, भारतीय फैंस सिर्फ ईथन हंट के खतरनाक स्टंट्स ही नहीं, बल्कि टॉम क्रूज की देसी अदाओं के भी दीवाने हैं. सालों से टॉम क्रूज ने साबित किया है कि वो सिर्फ हॉलीवुड के एक्शन हीरो ही नहीं, बल्कि दिल से भी देसी हैं. बॉलीवुड बीट्स पर थिरकने से लेकर चिकन टिक्का मसाला का स्वाद लेने तक, टॉम क्रूज ने कई बार दिखा दिया है कि वो हमारे जैसे ही हैं. फिर वो एक्टिंग और एक्शन के माहिर तो हैं ही.

स्टार ऑफ मेहमाननवाजी
भारत में मेहमाननवाजी सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि जिंदगी जीने का तरीका है. जब टॉम क्रूज 'मिशन इम्पॉसिबल घोस्ट प्रोटोकॉल' के प्रीमियर के लिए मुंबई आए, तो उन्होंने न सिर्फ रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा, बल्कि फैंस से गर्मजोशी से मुलाकात की, सेल्फी ली और ऐसा अपनापन दिखाया जैसे वो अपने घर पर हों. स्पेशल स्क्रीनिंग में उन्होंने 1500 से ज्यादा फैंस से मुलाकात की और हर किसी को खास महसूस कराया. उनकी सच्ची मेहमाननवाजी की ये अदा हर भारतीय के दिल को छू गई.

चिकन टिक्का मसाला लवर
चिकन टिक्का मसाला किसे पसंद नहीं. टॉम क्रूज भी इसके दीवाने हैं. 'मिशन इम्पॉसिबल घोस्ट प्रोटोकॉल' के प्रमोशन के दौरान, जब वो लंदन में थे, तो एक मशहूर इंडियन रेस्टोरेंट में उन्होंने इस डिश का लुत्फ उठाया. इसके जायके ने उन्हें इतना इंप्रेस किया कि वो बार-बार इसकी तारीफ करते रहे. यहां तक कि उन्होंने दोबारा मंगवाया. इससे ये भी साबित हो गया कि टॉम के दिल का रास्ता भी स्वादिष्ट देसी खाने से होकर ही गुजरता है. उनकी इंडियन फूड के लिए दीवानगी ने फैंस को उनसे और ज्यादा जोड़ दिया.

ताज महल की सैर
भारत आएं और ताज महल न देखें, ऐसा कैसे हो सकता है. दिसंबर 2011 में जब टॉम क्रूज भारत आए, तो उन्होंने अपने को-स्टार अनिल कपूर के साथ ताज महल का दौरा किया. सफेद संगमरमर की इस खूबसूरती को देखकर वो बेहद प्रभावित हुए और कहा, 'मैं जिंदगी भर भारत आना चाहता था, और आज यहां आकर बहुत खुश हूं. मैंने अनिल (कपूर) से कहा, मुझे चुटकी काटो, यकीन नहीं हो रहा कि मैं यहां हूं. यहां का माहौल, लोग, सब बहुत अच्छे हैं. अपने फैंस से इतना प्यार और अपनापन पाकर मैं बहुत खुश हूं. भारत कमाल की जगह है, मैं यहां फिर आना चाहूंगा.'

अनिल कपूर से दोस्ती
टॉम क्रूज का देसी कनेक्शन अनिल कपूर के साथ उनकी दोस्ती के बिना अधूरा है. 'मिशन इम्पॉसिबल घोस्ट प्रोटोकॉल (2011)' में अनिल कपूर ने बिजनेसमैन बृज नाथ का यादगार किरदार निभाया था. क्रूज ने अनिल को 'एक बेहतरीन एक्टर और शानदार मेजबान' बताया और उनकी मेहमाननवाजी और गर्मजोशी की दिल से तारीफ की. वहीं अनिल कपूर ने भी टॉम क्रूज की सादगी और प्रोफेशनल एटीट्यूड की खूब सराहना की. दोनों की ये बॉन्डिंग इस बात का सबूत है कि टॉम क्रूज़ ने भारतीय संस्कृति और बॉलीवुड को खुले दिल से अपनाया है.

अब इंतजार है द फाइनल रेकनिंग का
जैसे ही 'मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग' 17 मई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में भारतीय सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. टॉम क्रूज की इस फिल्म को अमेरिका से पहले भारत में रिलीज किया जा रहा है. अब देखना यह है कि ईथन हंट नया क्या करता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com