
Tips To Pick Good Bunch Of Banana: सावन का महीना आते ही शिव भक्तों की भक्ति और आस्था का रंग हर ओर दिखाई देता है. खासकर सोमवार को व्रत रखकर शिवलिंग पर जल, बेलपत्र और फल चढ़ाने की परंपरा पुरानी है. ऐसे में केले का भी विशेष महत्व होता है. माना जाता है कि शिवजी को केला बहुत पसंद है, इसलिए लोग हर सोमवार को शिवलिंग पर केले जरूर चढ़ाते हैं. लेकिन इस दौरान बाजार में फलों के दाम बढ़ जाते हैं और कई बार जल्दी में या जानकारी न होने की वजह से लोग खराब या अधपके केले खरीद लेते हैं. इससे न सिर्फ पूजा में बाधा आती है बल्कि, पैसा भी बेकार जाता है.
सही केले चुनने के टिप्स (Tips To Pick Good Bunch Of Banana)
1. पीले रंग वाले केले चुनें-
जब भी केले खरीदने जाएं तो सबसे पहले उसके रंग को ध्यान से देखें. जो केले पूरी तरह चटक पीले रंग के होते हैं, वे ही अच्छे और पके हुए माने जाते हैं. जो केले में हरा और पीला रंग मिला हो, वो अधपके होते हैं. ऐसे केले शिवलिंग पर चढ़ाने के लिए उपयुक्त नहीं माने जाते.
ये भी पढ़ें- Devshayani Ekadashi 2025: 6 या 7 जुलाई कब रखा जाएगा देवशयनी एकादशी का व्रत, जानें पूजन विधि और भोग रेसिपी

2. काले धब्बों से बचें-
कई बार लोग सोचते हैं कि केले पर काले चक्कते यानी धब्बे आने का मतलब है कि केला बहुत मीठा होगा. लेकिन सच्चाई यह है कि ज्यादा काले धब्बों वाले केले जल्दी गल जाते हैं और पूजा में चढ़ाने लायक नहीं रहते. हल्के धब्बों वाले या बिना धब्बे वाले केले खरीदना बेहतर रहेगा.
3. साइज भी है अहम-
बाजार में कई तरह के केले मिलते हैं कुछ छोटे, कुछ बड़े. छोटे केले अक्सर अधपके होते हैं क्योंकि उन्हें पेड़ से जल्दी तोड़ लिया जाता है. इनका स्वाद भी फीका होता है. बड़े और मोटे केले अंदर से अच्छी तरह पके होते हैं और इनमें मिठास भी भरपूर होती है. पूजा के लिए हमेशा ऐसे ही केले लें.
4. छिलके की जांच करें-
केले का छिलका अगर चिकना, बिना झुर्रियों वाला और थोड़ा चमकदार हो, तो समझिए केला ताजा है. ज्यादा सख्त या झुर्रियों वाला छिलका इस बात का संकेत है कि केला या तो बहुत कच्चा है या बहुत पुराना.
5. हाथ में लेकर महसूस करें-
अच्छा केला हल्का नरम होना चाहिए लेकिन बहुत दबाने से जल्दी न टूटे. अगर केला बहुत सख्त लगे तो वह कच्चा है और अगर बहुत ज्यादा नरम लगे तो समझ लें कि वह ज्यादा पक चुका है.
Watch Video: Dr. Naresh Trehan से जानें बीमारियों से बचने और लंबी उम्र पाने के राज, दिल के डॉक्टर से दिल की बात
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं