विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2021

Ram Navami Special Recipes: इन टेस्टी रेसिपीज के साथ राम नवमी के पर्व को करें सेलिब्रेट

Ram Navami 2021 Special Recipes: नवरात्रि के नौवें दिन राम नवमी मनाई जाती है. राम नवमी भारत में एक बहुत ही लोकप्रिय त्योहार है जिसे बेहद उल्लास के साथ मनाया जाता है. हिन्दुओं के लिए राम नवमी का बड़ा ही महत्व है.

Ram Navami Special Recipes: इन टेस्टी रेसिपीज के साथ राम नवमी के पर्व को करें सेलिब्रेट
Ram Navami: राम नवमी भारत में एक बहुत ही लोकप्रिय त्योहार है जिसे बेहद उल्लास के साथ मनाया जाता है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नवरात्रि के नौवें दिन राम नवमी मनाई जाती है.
राम नवमी भारत में एक बहुत ही लोकप्रिय त्योहार है
भगवान को प्रसाद के रूप में पंचामृत, श्री खंड, खीर का भोग लगाया जाता है.

Ram Navami 2021 Special Recipes: नवरात्रि के नौवें दिन राम नवमी मनाई जाती है. राम नवमी भारत में एक बहुत ही लोकप्रिय त्योहार है जिसे बेहद उल्लास के साथ मनाया जाता है. हिन्दुओं के लिए राम नवमी का बड़ा ही महत्व है. शास्त्रों को अनुसार इस दिन भगवान राम का जन्म हुआ था जिसे लोगों द्वारा बड़े स्तर पर मनाया जाता है. भगवान राम को विष्णु जी का अवतार माना जाता है. हिन्दू धार्मिक ग्रंथों के अनुसार त्रेतायुग में रावण के अत्याचारों को समाप्त कर और पुन: धर्म की स्थापना हेतु भगवान विष्णु ने धरती पर मनुष्य के रूप में राम अवतार लिया था. पूरे देश में रामनवमी के पर्व को उत्साह के साथ मनाया जाता है. लेकिन उत्तर भारत में विशेष रूप से अयोध्या में इस दिन को भव्य तरीके से मनाया जाता है. लेकिन इस बार कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी जगह पर सामाजिक दूरी और सावधनियां बरतने की हिदायद दी जा रही है. कई राज्य कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन का ऐलान पहले ही कर चुके हैं. आपको बता दें कि इस दिन कन्या पूजन भी किया जाता है. इस दिन भगवान को प्रसाद के रूप में पंचामृत, श्री खंड, खीर या हलवे का भोग लगाया जाता है. राम जी के पूजन में दूध और घी का अहम स्थान होता है. यहां हम आपको ऐसे ही कुछ मीठे व्यंजनों की लिस्ट बताने जा रहे हैं. जिन्हें आप रावनवमी के अवसर पर बना सकते हैं.

राम नवमी स्पेशल रेसिपीः 

1. श्रीखंडः

श्रीखंड गुजरात और महाराष्ट्र का लोकप्रिय डिज़र्ट है जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं. इस क्रीमी डिज़र्ट को दही, चीनी, इलाइची और केसर फ्लेवर के साथ तैयार किया जाता है. इसे आप रामनवमी के अवसर पर बना सकते हैं रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

Ram Navami 2021: जानें कब है राम नवमी और भोग के लिए बनाएं ये विशेष व्यंजन

mpuns2eg

श्रीखंड गुजरात और महाराष्ट्र का लोकप्रिय डिज़र्ट है जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं.

2. काजू की बर्फीः

काजू कतली जो काजू की बर्फी के नाम से मशहूर है. ये मिठाई कई त्योहारों पर बनाई जाती है. काजू और दूध के मिश्रण से इस बर्फी को बनाया जाता है जिसके बाद चांदी का वर्क लगाकर इसे सर्व किया जाता है. इस स्पेशल रेसिपी को नवमी स्पेशल में आसानी से घर पर बनाएं. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

3. साबूदाना खीरः

साबूदाना खीर बहुत ही लोकप्रिय है जिसे व्रत के दौरान खूब चाव से खाया जाता है. इसे बनाना बेहद आसान है. साबूदाने को दूध के साथ पकाया जाता है. दूध से बनी चीजें राम जी को बहुत ही प्रिय हैं. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

राम नवमी मध्याहन मुहूर्तः

सुबह 11 बजकर 2 मिनट से दोपहर 01 बजकर 38 मिनट तकअवधि . 02 घंटे 36 मिनट

राम नवमी मध्याहन क्षण . दोपहर 12:20 बजे

नवमी तिथि शुरू होती है 12 बजकर 43 मिनट 21 अप्रैल, 2021

नवमी तिथि समाप्त होती है- 12 बजकर 35 पूर्वाह्न 22 अप्रैल, 2021

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.

Badaam Milkshake: सिर्फ 10 मिनट में बनाएं रेस्टोरंट स्टाइल बादाम मिल्कशेक

गर्मी में इन पांच लाइट और हेल्दी ब्रेकफास्ट रेसिपीज को आप भी करना चाहेंगे ट्राई

Navratri Prasad For Nine Days 2021: नवरात्रि में मां दुर्गा को नौ दिन चढ़ाएं नौ अलग-अलग प्रसाद, यहां जानें पूरी लिस्ट!

Vrat-Special Breakfast: इस नवरात्रि एक बूंद तेल के साथ बनाएं ये व्रत स्पेशल ब्रेकफास्ट रेसिपी

Chaitra Navratri 2021: इस बार नवरात्रि में अपने फेवरेट फलों से बनाएं ये चार मजेदार लस्सी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: