विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2023

सूरज की रोशनी में मीरा कपूर ने फ्रूट प्लैटर का लिया मजा-देखें तस्वीर

मीरा कपूर रविवार सुबह शाहिद कपूर की मां नीलिमा अज़ीम के घर पर थी. अपार्टमेंट में नैचुरल रोशनी की बदौलत तस्वीरें काफी अच्छी लग रही थी.

सूरज की रोशनी में मीरा कपूर ने फ्रूट प्लैटर का लिया मजा-देखें तस्वीर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मीरा कपूर फ्रूट प्लैटर का लिया मजा.
अक्सर इंस्टाग्राम पर फूड इंल्डजेंस की तस्वीरें शेयर करती हैं.
सनलाइट बैकग्राउंट में तस्वीर लग रही है खूबसूरत.

मीरा कपूर रविवार सुबह शाहिद कपूर की मां नीलिमा अज़ीम के घर पर थी. अपार्टमेंट में नैचुरल रोशनी की बदौलत तस्वीरें काफी अच्छी लग रही थी. मीरा कपूर ने फोटो के मौके का भरपूर फायदा उठाया और तेज धूप की बैकड्रॉप के साथ अपने फ्रूट प्लैटर का मजा लिया. वह रविवार की सुबह एक बाउल अनार और पपीते का मजा ले रही थी. मीरा कपूर ने कैप्शन में लिखा, "जब रोशनी (इमोजी) में पपीता भी बहुत अच्छा लगता है." उन्होंने इटैलियन चुटकी फिंगर वाली इमोजी का उपयोग किया, यह बताते हुए कि कैसे रोशनी बेहतरीन थी.

Weight Loss: अपनी शाम की चाय के साथ ट्राई करें ये पांच लो कैलोरी स्नैक्स

a5mv95uo
यह एकमात्र इंल्डजेंस नहीं है जिसका मजा हमने मीरा कपूर को लेते हुए देखा है. इससे पहले, उन्होंने स्वादिष्ट भोजन के लिए समर्पित एक पूरी पोस्ट शेयर की थी जिसे उन्होंने गोवा में आज़माया था, जहां वह नए साल की पूर्व संध्या पर वेकेशन पर थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "एडवेंचर के क्रम में एक गोअन एस्केप.. एक कोंकण थाली." जरा यहां देखो तो:

ऐसा लगता है कि मीरा कपूर भी बैंकग्राउड में सूरज की रोशनी के साथ भोजन की तस्वीरें क्लिक करने की बहुत बड़ी फैन हैं. कुछ हफ़्ते पहले, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम फीड पर गुजराती विंटर डिलाइट का मजा लिया - उंधियू - का एक क्लिक पोस्ट किया था. दिवा ने कैप्शन में लिखा, "जीवन भर के लिए उंधियू. मुझे पूरा यकीन है कि मैं अपने पिछले जन्म में गुजराती थी." यहां देखें:

अगर आप भी पपीते को काटते वक्त करते हैं गलती तो फॉलो करें ये टिप्स

आप मीरा कपूर के फूड एंडवेंचर के बारे में क्या सोचते हैं हमें नीचे कमेंट में बताएं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com