
Weight Loss: गूगल में इंडियन फूड (Indian Food) के नाम से सर्च करने पर आपके सामने कई तरह रेसिपी आ जाएंगी. जी हां हमारे इंडिया में खाने की कई तरह की वैरायटी है, लोग अलग-अलग तरह के खाने को पसंद करते हैं. कई लोग अपने एरिया के खाने की तारीफ करते नहीं थकते उस समय आपके पास बताने के लिए कुछ नहीं होता है, लेकिन हम लाएं ऐसी डिश जिसे आप बनाकर लोगों को बता सकते हैं. जी हां चेरा थोरन एक ऐसी रेसिपी (Recipe) है जो न सिर्फ स्वादिष्ट है बल्कि यह हेल्दी हर्ब्स (Healthy Herb) के साथ बनाई बनाई जाने वाली डिस है. आप इसे ब्रेड या रोटी के साथ खा सकते हैं. यह डिश शुद्ध शाकाहारी जिसमें हरी सब्जियों को मिलाया जाता है. चेरा थोरन (Cheera Thoran) एक साइड-डिश है जिसे आमतौर पर लाल या हरे रंग के पालक के साथ बनाया जाता है. स्वस्थ और पौष्टिक, चेरा थोरन कई पोषक तत्वों से भरपूर है. यह नेचुरली तरीके से वजन घटाने (Healthy Recipes For Weight Loss) में आपकी मदद कर सकती है. जाने इस रेसिपी को बनाने की विधि.
Diabetes Diet: ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मददगार हैं काजू और खजूर, कैसे करें डाइट में शामिल
Weight Loss: सिर्फ तीन सामग्री से तैयार करें ये स्वादिष्ट मखाना स्नैक्स

Spinach Is a Non-Starchy Vegetable: चीरा थोरण वजन घटाने में भी मददगार है.
Pre-Workout Diet: वर्कआउट करने से पहले क्या खाएं कि तेजी से कम हो वजन
पालक से घटा सकते हैं वजन (Spinach Can Reduce Weight):
पालक एक बिना स्टॉर्च वाली सब्जी है. हाल के कई स्टडी में ने दावा किया है कि कम कार्बोहाइड्रेट वजन को घटाने में मदद करता है. पालक कम कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट का अच्छा स्त्रोत है. पालक में फाइबर भी भरपूर मात्रा में होता है जो आपको भरा हुआ महसूस कराता है. अगर आप भरा हुआ महसूस कर रहे हैं तो हमारा ध्यान तले-भुने या चटपटे खाने की ओर कम जाता है. यह आपके वजन घटाने में कारगर है. एक्सपर्ट्स के अनुसार पके हुए पालक को पकाकर खाने से शरीर में पोषक तत्वों की मात्रा को बढ़ाता है. आप इसे एक नुस्खे के तौर भी अपने किचन में इस्तेमाल सकते हैं.
Keto Diet For Weight Loss: वजन घटाने में कारगर कीटो डाइट को ऐसे बनाएं इंट्रेस्टिंग
चीरा थोरण बनाने की रेसिपी (Cheera Thoran Recipe):
पालक, करी पत्ते, सरसों, हरी मिर्च, लहसुन और कसा हुआ नारियल का मिश्रण आपके लिए पौष्टिक फूड बना सकता है. यह जायके से भरी हुई रेसिपी है. तोरम ओणम का पकवान है. इसे क्रंची बनाने के लिए मसाले और नारियल का होना काफी जरूरी है. क्योकि इसमें बहुत कम तेल का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें कैलोरी की मात्रा भी काफी कम होती है. यह एक शानदार रेसिपी है जिसे आप घर पर बनारक खिला सकते हैं. आप इसे भूरे या लाल चावल के साथ भी खा सकते है. सफेद चावल की तुलना में ब्राउन चावल काफी पौश्टिक होते हैं, क्योंकि यह कार्बोहाइड्रेट की मात्रा कम होता है.
Weight Loss: सोया चंक्स से बनी यह प्रोटीन रिच डिश वजन घटाने में करेगी आपकी मदद
और खबरों के लिए क्लिक करें
Weight Loss: वजन घटाना है तो अपनाएं खाने से जुड़े ये 5 हेल्दी टिप्स
जीरा या हीरा: जीरे के लाभ, जानें खाली पेट जीरे का पानी के फायदे
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं