विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2021

Handi Biryani : अगली डिनर पार्टी में घर आए मेहमानों को हांडी बिरयानी खिलाकर करें इम्प्रेस- Recipe Inside

जैसाकि हम​ सभी जानते हैं कि बिरयानी एक रॉयल डिश है. बिरयानी का नाम सुनते ही हमें पार्टी वाले मूड का अनुभव करने लगते हैं.

Handi Biryani : अगली डिनर पार्टी में घर आए मेहमानों को हांडी बिरयानी खिलाकर करें इम्प्रेस- Recipe Inside
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बिरयानी एक रॉयल डिश है.
शादी वगरैह में भी आजकल बिरयानी सर्व किए जाने का चलन हो चला है.
चिकन और चावल को लेयर में लगाकर एक स्वादिष्ट बिरयानी तैयार की जाती है.

जैसाकि हम​ सभी जानते हैं कि बिरयानी एक रॉयल डिश है. बिरयानी का नाम सुनते ही हमें पार्टी वाले मूड का अनुभव करने लगते हैं, क्योंकि डिनर पार्टी, फैमिली गेट टूगेर यहां तक कि शादी वगरैह में भी आजकल बिरयानी सर्व किए जाने का चलन हो चला है. बिरयानी का एक पाॅट देखने के बाद कोई भी उसे खाए बिना नहीं रह सकता.  स्टार एनीस, लौंग, तेजपत्ता और दालचीनी जैसे सुंगधित मसालों के साथ मीट, चिकन और चावल को लेयर में लगाकर एक स्वादिष्ट बिरयानी तैयार की जाती है. देश के हर हिस्से में बिरयानी को अलग रेसिपी और तरीका देखने को मिलेगा.

इसे कई तरह से बनाया जाता है. यूं तो बिरयानी मीट और चिकन का उपयोग कर बनाई जाती है, मगर इसकी लोकप्रियता को देखते हुए शाकाहारी लोगों के लिए वेजिटेरियन बिरयानी भी तैयार की जाती है. आज हम आपके साथ स्पेशल हांडी बिरयानी की रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं, जिसे सब्जियों और चिकन के कॉम्बिनेशन के साथ तैयार किया जाता है, जोकि किसी भी मौके पर बनाए जाने के लिए एकदम परफेक्ट है.

46r0ojbg

हांडी बिरयानी को बनाने में आपको थोड़ा समय तो जरूर लगेगा, मगर इसे खाने के बाद कोई भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएगा. हांडी बिरयानी बनाने की प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होती है. सबसे पहले चावल, फिर सब्जियां तैयार की जाती है. इसके बाद चिकन तैयार किया जाता है, इन्हीं के साथ दूध की भी एक लेयर इसकी लगाई जाती है. बाद में इन सभी चीजों एक सही प्रक्रिया के साथ हांडी में भरा जाता है. हांडी में भरने के बाद इसे हल्की आंच पर पकाया जाता है.

हांडी बिरयानी की पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

इस बिरयानी की रेसिपी को एक बार जरूर ट्राई करें और हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बताएं आपको यह रेसिपी कैसी लगी.
 

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.

Healthy Breakfast: नाश्ते में चाहते हैं हेल्दी और टेस्टी तो इन 6 इंडियन ब्रेकफास्ट को करें ट्राई

Chaitra Navratri 9 Colours For 9 Days: कब है चैत्र नवरात्रि, यहां जानें दिनांक, महत्व, नौ दिनों के लिए रंग और व्रत नियम

Instant Dessert Recipe: चॉकलेट और स्ट्रॉबेरी से इंस्टेंट डिज़र्ट बनाएं, यहां देखें रेसिपी वीडियो

Bolo De Rulao Recipe: स्वीट में चाहते हैं कुछ यूनिक तो ट्राई करें गोअन स्टाइल सूजी केक रेसिपी

Tomato Chutney: बंगाली स्टाइल में बनाएं टमाटर की खट्टी-मीठी चटनी और अपने भोजन को दें नया अलग स्वाद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Handi Biryani, Biryani, Handi Biryani Recipe, Handi Biryani Recipe In Hindi, बिरयानी, हांडी बिरयानी की रेसिपी, हांडी बिरयानी