विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2015

सरकार की तरफ से मिल सकती है स्ट्रीट वेंडर्स को राहत

कुछ दिन पहले दिल्ली सरकार द्वारा सड़क किनारे कुकिंग करने पर दी गई चेतावनी को लेकर शहर के स्ट्रीट वेंडर्स मायूस हो गए थे.

सरकार की तरफ से मिल सकती है स्ट्रीट वेंडर्स को राहत
नई दिल्ली:

कुछ दिन पहले दिल्ली सरकार द्वारा सड़क किनारे कुकिंग करने पर दी गई चेतावनी को लेकर शहर के स्ट्रीट वेंडर्स मायूस हो गए थे। 13 अक्टूबर को नई योजना के तहत सड़क के किनारे कुकिंग और कई अन्य सख्त साधन पर रोक लगाने की घोषणा की गई थी।

स्ट्रीट वेंडर अधिनियम (आजीविका का संरक्षण और स्ट्रीट वेंडिंग अधिनियम), 2014 में कहा गया है कि राज्य सरकारें ऐसी योजना बनाएं, जिन्हें शहर की वेंडिंग समितियों के निर्देशन में नगर निगमों द्वारा लागू किया जाए।

नई योजना के अंतर्गत कई प्रावधान हैं जिनका वेंडर्स को अनुसरण करना होगा, जिससे उनके व्यवसाय में बांधा हो सकती है। उदाहरण के लिए, पटरियों पर कुकिंग की इजाजत नहीं होगी और वह केवल सूरज निकलने के बाद और ढलने से पहले तक ही काम कर सकते हैं। उन्हें किसी भी प्रकार की बिजली और पानी कनेक्शन नहीं दिया जाएगा। लोगों का ध्यान अपनी ओर खिंचने के लिए वह किसी भी तरह का शोर नहीं मचा सकते और उपभोक्ता को अपने स्टॉल के ईर्द-गिर्द गाड़ी खड़ी नहीं करने दे सकते। उनकी वजह से हुई किसी भी तरह की ट्रैफिक परेशानी होने पर वेंडर्स को जुर्माना देना पड़ेगा।

 

 

एक गिलास गर्म पानी, दूर करेगा कई परेशानी... गर्म पानी पीने के 10 फायदे

 

Skin Care Tips : बदलते मौसम में यूं रखें स्किन का ख़्याल

 

Dates Benefits: हड्डियां होंगी मजबूत, त्वचा बनेगी खूबसूरत और उतरेगा हैंगओवर... खजूर के 10 फायदे


Yoga benefits: रोज करेंगे ये 6 आसान योगासन तो शेप में आएगी बॉडी, वजन होगा कम

 

केले के छिलकों में है गुणों का ऐसा खजाना कि जानकर चौंक जाएंगे आप

 

कैसे वजन और पेट की चर्बी कम करने के लिए करें सेब के सिरके का इस्तेमाल...

 

Baby food: कितना सही है नवजातों को कफ़ के दौरान शहद चटाना

 

ये 7 'हेल्दी फूड' शुगर के मरीज़ों को पहुंचा सकते हैं नुकसान

 

Chicken Recipe: मुंह में आ जाएगा पानी, यहां है चिकन बनाने की 6 आसान रेसिपी

 

Diabetes: 4 मसाले जो करेंगे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल

 

 

वेंडर्स असोसिएशन ने सरकार की इस योजना की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की, जिसमें उन्होंने योजना के खिलाफ आवाज़ उठाई। उन्होंने कहा कि कोई प्रावधान कैसे लाखों लोग, जो स्ट्रीट फूड बेचते हैं, के जीवन को प्रभावित कर सकता है। उन्होंने अधिसूचना को वापस लेने की मांग की। उनकी प्रतिक्रिया देखते हुए, दिल्ली सरकार ने फैसला लिया कि स्ट्रीट विक्रेताओं को थोड़ी राहत दी जाएगी। वह अपने अधिनियम में संशोधन कर स्ट्रीट वेंडर्स को सड़क के किनारे कुकिंग करने की अनुमति दे सकते हैं।

इस हफ्ते के शुरू में, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर मैसेज पोस्ट कर कहा कि


सरकार योजना को संशोधित कर, नेशनल असोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स द्वारा दिए गए सुझावों को शामिल करने की योजना बना रही है। उनकी मुख्य आपत्ति सड़क किनारे कुकिंग पर बैन था और असोसिएशन द्वारा सुझाव में कहा गया है कि अधिकृत पटरियों पर कुकिंग की अनुमति दी जानी चाहिए।

 

और खबरों के लिए क्लिक करें.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com