
December 2020 Festival List: दिसंबर महीने में पड़ने वाले त्योहारों में से सबसे बड़ा त्योहार क्रिश्चियन समाज का क्रिसमस (Christmas) सेलिब्रेट किया जायेगा. नवंबर माह में बड़े-बड़े त्योहार पड़ते हैं, जैसे दिवाली, छठ पूजा, भाई दूज आदि, लेकिन अब नवंबर का महीना खत्म हो चुका है और दिसंबर की शुरूआत हो गई है, साल 2020 के आखिरी महीने में पड़ने वाले त्योहारों के बारे में हम आपको बताएंगे, साल 2020 के अंतिम माह दिसंबर (December) में साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) पड़ रहा है. चूंकि यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, इसलिए भारत में ग्रहण काल के नियमों का पालन करने की जरूरत नहीं मानी जा रही है. दिसंबर के महीने में कई बड़े त्योहार हैं, इन त्योहारों में कालभैरव जयंती, उत्पन्ना एकादशी, क्रिसमस, सूर्य ग्रहण, मोक्षदा एकादशी शामिल हैं. हिन्दू पंचांग के अनुसार, इन सभी त्योहारों का बहुत महत्व माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इन त्योहारों में हिस्सा लेने से सुख-समृद्धि बनी रहती है. सबसे बडे़ त्योहार के रूप में 25 दिसंबर को क्रिसमस पर्व सेलिब्रेट किया जाएगा. तो वहीं वेदों के अनुसार माना जाता है कि महाभारत काल में इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था. इसी दिन मोक्षदा एकादशी भी है. तो चलिए हम आपको बताते हैं इस दिन पड़ने वाले त्योहारों के बारे में.
दिसंबर 2020 में पड़ने वाले व्रत-त्योहारः
3 दिसंबर 2020: (गुरुवार) गणेश संकष्टी चतुर्थी
7 दिसंबर 2020: (मंगलवार) कालाष्टमी काल भैरव जयंती
9 दिसंबर 2020: (बुधवार) कानजी अनला नवमी (उड़ीसा)
11 दिसंबर 2020: (शुक्रवार) उत्पन्ना एकादशी, आलंदी यात्रा
12 दिसंबर 2020: (शनिवार) शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)
13 दिसंबर 2020: (रविवार) अमावस्या मासिक शिवरात्रि
14 दिसंबर 2020: (सोमवार) मार्गशीर्ष सोमवती अमावस्या, साल 2020 का आखिरी खग्रास सूर्य ग्रहण
17 दिसंबर 2020: (गुरुवार) मुस्लिम जमादिल अव्वल मासारंभ
18 दिसंबर 2020: (शुक्रवार) विनायक चतुर्थी व्रत.
19 दिसंबर 2020: (शनिवार) विवाह पंचमी
20 दिसंबर 2020: (रविवार) मार्तण्ड भैरवोत्थानपन
25 दिसंबर 2020: (शुक्रवार) क्रिसमस डे
26 दिसंबर 2020: (शनिवार) जोर मेला (पंजाब) प्रारंभ
27 दिसंबर 2020: (रविवार) प्रदोष व्रत (शुक्लपक्ष)
29 दिसंबर 2020: (मंगलवार) श्रीदत्त जयंती
30 दिसंबर 2020: (बुधवार) मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत, भगवान दत्तात्रेय जयंती
भारत के 28 राज्यों का जायका एक थाली में, यहां जानें कश्मीर से लेकर केरल तक के व्यंजनों का स्वाद फ़ूड वीडियो के लिए NDTV ज़ायका सब्सक्राइब करे
त्योहार और महत्वः
कालभैरव जयंतीः
दिसंबर 2020 के त्योहारों की शुरूआत 7 दिसंबर से हो जाएगी. 7 दिसंबर को कालभैरव जयंती मनाई जाएगी. ऐसा माना जाता है कि काल भैरव की पूजा करने से दुःख, भय, संकट दूर होता है. ऐसा माना जाता है कि काल भैरव की पूजा करने से सारी परेशानियां ख़त्म हो जाती हैं.माना जाता है कि भैरव की पूजा में चने-चिरौंजी, पेड़े, काली उड़द और उड़द से बने मिष्ठान्न इमरती, दही बड़े, दूध और मेवा का भोग लगाना लाभकारी है इससे भैरव प्रसन्न होते है. पेड़े की रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.
Capsicum Benefits: आयरन की कमी को दूर करने में असरदार है शिमला मिर्च, जानें ये 6 शानदार लाभ!

माना जाता है कि काल भैरव की पूजा करने से दुःख, भय, संकट दूर होता है
उत्पन्ना एकादशीः
10 दिसंबर को उत्पन्ना एकादशी का व्रत रखा जाता है. ऐसा माना जाता है कि ये दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है. यह व्रत मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को किया जाता है. माना जाता है कि इस व्रत को करने से सही कष्ट दूर हो जाते हैं.
Vitamin D-Rich Diet: विटामिन डी की कमी को दूर करने के लिए अपनाएं ये पांच तरीके!

यह व्रत मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को किया जाता है
कृष्ण प्रदोष व्रतः
इसके बाद 12 दिसंबर को कृष्ण प्रदोष व्रत रखा जाएगा. ऐसा माना जाता है कि इस व्रत के करने से भगवान शिव का आशीर्वाद मिलता है. ये व्रत हर महीने दो बार (कृष्ण और शुक्ल पक्ष में) त्रयोदशी तिथि के दिन रखा जाता है.
शिवरात्रिः
साल 2020 की आखिरी शिवरात्रि में 14 दिसंबर को शिवरात्रि मनाई जाएगी. ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव की उपासना करने से सुख-समृद्धि बनी रहती है. इस दिन लोग काफी शुभ मानते हैं. इस दिन मीठे की अहम भूमिका होती है. इसलिए आज हम आपको शिवरात्रि पर बनाई जाने वाली स्वादिष्ट रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.
क्रिसमसः
दिसंबर महीने में पडने वाले त्योहारों में से सबसे बड़ा त्योहार क्रिश्चियन समाज का क्रिसमस 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाएगा. साथ ही मोक्षदा एकादशी भी मनाई जाएगी. इस दिन वैकुण्ड एकदशी भी मनाई जाएगी. इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए बनाएं ये खास रेसिपी.
Diabetes Risk: डायबिटीज को कैसे मैनेज करें? यहां एक्सपर्ट से जानें डाइट टिप्स!

25 दिसंबर को मोक्षदा एकादशी भी मनाई जाएगी.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
National Pie Day 2020: आज है राष्ट्रीय पाई दिवस, सेलिब्रेट करें और बनाएं, ये स्पेशल रेसिपी
Weight Loss Drinks: पेट की चर्बी को कम करने के लिए, इन पांच ड्रिंक्स का करें सेवन!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं