करीना कपूर अपने परिवार के साथ क्रिसमस मनाने के लिए एक्साइटेड हैं. ऐसा लगता है कि एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रही हैं. उन्होंने सैफ अली खान और उनके बेटों के साथ क्रिसमस से पहले के मूड की एक झलक शेयर की. सोमवार (23 दिसंबर) को करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर क्रिसमस की तैयारियों की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. एक तस्वीर में सैफ अली खान हरियाली में टहलते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसे क्रू एक्ट्रेस ने लाल दिल के साथ कैप्शन दिया है. एक तस्वीर में एक्ट्रेस ने चेल्सी फुटबॉल क्लब क्रिसमस की सजावट का क्लोज-अप दिखाया और लास्ट फोटो में तैमूर अली खान बड़े क्रिसमस ट्री को देखते हुए दिखाई दिए. उन्होंने लाल दिल के साथ फोटो को कैप्शन दिया, "मेरा बेटा".
एक्टर को ठंड के मौसम में गर्म कॉफी का आनंद लेते हुए और धुंधली खिड़की पर लिखे जेह के नाम की एक तस्वीर में भी देखा गया. परिवार एक साथ क्रिसमस मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. करीना कपूर ने ठंड के मौसम का लुत्फ लेते हुए टहलने के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं. सेल्फी में एक्टर को गर्दन के चारों ओर दुपट्टा के साथ एक सफेद और काले रंग की जैकेट पहने देखा गया. तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "फ्रोजन फेस सीरीज."
तैमूर अली खान की स्पोर्टी बर्थडे पार्टी
करीना और सैफ हाल ही में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में बेटे तैमूर अली खान के एनु्अल फंक्शन में शामिल हुए. वे अपने बेटे के डांस परफॉरमेंस को बड़ी ही एक्साइटमेंट से रिकॉर्ड करते हुए देखे गए और करीना भी उनके लिए हाथ हिलाती और हूटिंग करती नजर आईं.
तैमूर ने हाल ही में 20 दिसंबर को अपना आठवां जन्मदिन मनाया. करीना कपूर और सैफ अली खान ने एक स्पोर्टी बर्थडे पार्टी रखी जिसमें सोहा अली खान, कुणाल खेमू और करण जौहर के बच्चे यश जौहर और रूही समेत करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए.
इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर को आखिरी बार रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में देखा गया था. इसमें अजय देवगन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर भी थे. दूसरी तरफ सैफ अली खान को आखिरी बार देवरा: पार्ट 1 में देखा गया था. इसमें जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर भी थे. इस फिल्म में उन्होंने विलेन का रोल निभाया था. ये उनका तेलुगु डेब्यू था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं